मुजफ्फरनगर

भाजपा विधायक संगीत सोम को मुस्लिम युवक के फोन से मिली धमकी, सच्चाई जानकर हैरान रह गई पुलिस

जांच के बाद सच्चाई जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश

मुजफ्फरनगरDec 02, 2017 / 10:02 pm

Iftekhar

मुज़फ्फरनगर. यहां साइबर क्राइम का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चरथावल के गांव पावटी निवासी बैंक में कार्यरत एक व्यक्ति की मोबाइल से मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम को फोन कर धमकी दी गई है। विधाक को धमकी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सच्चाई जानने के लिए विधायक के लोगों ने मोबाइल धारक नदीम को फोन किया। फोन करने वाले ने पूछा कि तुमने विधायक जी के नंबर पर धमकी दी है। इतना सुनते ही नदीम के होश उड़ गए। नदीम ने इसकी जानकारी तुरंत चरथावल पुलिस को दी और फोन हैक होने की लिखित शिकायत कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की। साईबर क्राइम के इस मामले में चरथावल पुलिस सर्विलांस और अपनी साईबर टीम के साथ जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने की बात कही है।


पहले जेई को भी मिली थी धमकी

जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के पूर्व चरथावल बिजली घर पर तैनात जेई ओपी कुशवाह को जान से मारने की धमकी मिली। जेई की शिकायत पर चरथावल पुलिस सर्विलांस के जरिए उस व्यक्ति तक पहुंची जिसके नंबर से धमकी दी गई थी। पुलिस ने चरथावल के गांव पावटी निवासी नदीम को पकड़ास जो कि एक बैंक में कार्यरत हैं। पुलिस ने इस मामले में नदीम को जब पूछताछ के लिए थाने बुलाया तो पता चला कि नदीम के मोबाइल नंबर को कोई हैककर धमकी देने का काम कर रहा है। पुलिस इस मामले में अभी जांचकर ही रही थी कि शनिवार को नदीम ने थाने आकर सब को चौका दिया। नदीम ने बताया कि उसके नंबर को फिर से हैक किया गया है। उसने बताया कि इस बार मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम को फोन कर धमकी दी गई है। नदीम की माने तो उसे इस बात की जानकारी तब मिली, जब विधायक के यहाँ से उसको फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि तुमने विधायक जी के नंबर पर धमकी दी है। इसकी जानकारी नदीम ने तुरंत चरथावल पुलिस को दी और लिखित शिकायत कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की।

अपराधी साईबर के जरिए किसी भी व्यक्ति के नंबर को हैक कर किसी अधिकारी या राजनेताओं को धमकिया देने का काम कर रहे हैं। ये साइबर अपराधी इस तरह से काम को अंजाम देते हैं कि जल्दी से पुलिस भी इनके नजदीक नही पहुंच पाती है। इसके पीछे इनका क्या मकसद है, ये तो अपराधियों के पकड़े जाने या पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा। इतना जरूर है ऐसे अपराधी पुलिस के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं।

Hindi News / Muzaffarnagar / भाजपा विधायक संगीत सोम को मुस्लिम युवक के फोन से मिली धमकी, सच्चाई जानकर हैरान रह गई पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.