यह भी पढ़ें
Finance कंपनी के अधिकारी से बदमाशों को पंगा लेना पड़ा भारी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, देखें वीडियो
शनिवार को सैकड़ों कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली की दरों का विरोध करते हुए जोरदार नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाये। शिवसेना के जिला प्रमुख नरेंद्र पवार ने बताया कि सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली दरों को लेकर आज 6 मंडलों के 28 जिलों में शिवसेना द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बिजली की दरों के बढ़ने से आम जनता की समस्या बढ़ गई है। यह भी पढ़ें : महिला को दरोगा ने कही ऐसी बात, गुस्साए लोगों ने कर दिया बुरा हाल, देखें वीडियो शिवसेना जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम आम जनता की समस्याओं को लेकर ही जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठे हैं। हमने आज बल्ब ट्यूबलाइट फोड़कर कर अपना विरोध जताया है।अगर सरकार बिजली की दरे कम नहीं करती है। तो हम अपनी पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के निर्देश पर उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान शिवसैनिकों ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।