मुजफ्फरनगर

जाने शारदीय नवरात्री पर कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, तिथि और पूजा विधि

Shardiya Navratri 10 अक्टबूर 2018 से शुरू होने जा रहे हैं। जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि, इस बार माँ दुर्गा समृद्धि के प्रतीक नाव पर सवार होकर आएंगी और हाथी पर विदा होंगी

मुजफ्फरनगरOct 08, 2018 / 02:11 pm

Rahul Chauhan

शामली। आगामी 10 अक्टूबर से शारदीय नवरात्री शुरू होने जा रहे हैं। पंडितों की मानें तो इस बार कई दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं जो बेहद कल्याणकारी हैं। खास बात ये है कि इस बार माँ दुर्गा नाव पर सवार होकर आ रही हैं और हाथी पर उनका प्रस्थान होगा। Shardiya Navratri को लेकर बाजार सजने लगे हैं। बाजारों में मां की मूर्तियों के साथ ही पूजन सामग्रियों की बिक्री लोग श्राद्ध चलने के बावजूद भी कर रहे हैं। 18 अक्टूबर को नवरात्र समाप्त होंगे और 19 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Shardiya Navratri से पहले ही मां दुर्गा के इन भजनों को अभी से डाउनलोड करने में लगे लोग

सच्चे मन से करें आराधना
शामली के प्रसिद्ध मंदिर श्री हनुमान लीला धाम के पंडित प्रभु शंकर शास्त्री के मुताबिक बुधवार को नवरात्र का पहला दिन है और इस दिन दुर्लभ चित्र योग बन रहा है। नवमी श्रवण नक्षत्र में आएगी और ध्वज योग बन रहा है। ये दोनों योग बेहद शुभ हैं। मां दुर्गा नौका पर सवार होकर आ रही हैं तो सच्चे मन से आराधना करने वालों की नैय्या पार लगाएंगी।
यह भी पढ़ें

इस दिन से शुरू हो रही नवरात्रि, भूलकर भी न करें ये काम, हो जाएगा बड़ा नुकसान

समृद्धि का प्रतीक
हाथी भी समृद्धि का प्रतीक है। पहले पांच नवरात्र में रवि योग भी बन रहा है और पहले और पांचवें Navratri को सर्वार्ध सिद्धि योग भी है। इतना ही नहीं, इस बार कोई भी नवरात्र घट या बढ़ नहीं रहा है। यानी पूरे नौ दिन के नवरात्र होंगे, जो एक सुख-शांति व समृद्धि का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें

Navratri Bhakti Songs and Bhajans: यहां देखें शारदीय नवरात्र के Top 10 गाने और भजन

घटस्थापन करें ऐसे
मिट्टी से वेदी बनाकर उसमें हरियाली के प्रतीक जौ बोएं। इसके बाद सोने, मिट्टी या तांबे के कलश पर स्वास्तिक बनाएं। पूजा गृह के पूर्वोत्तर भाग में विधि-विधान के साथ कलश स्थापित करें। श्रीफल, गंगाजल, चंदन, सुपारी, पान, पंचमेवा, पंचामृत आदि से पूजन करें।
यह भी पढ़ें

इस नवरात्रि पर इन संदेशों के साथ आप अपनों को भेजिए शुभकामना संदेश और दीजिए शारदीय नवरात्रि की बधाई

यह है शुभ मुहूर्त
दस अक्टूबर: सुबह 6.18 बजे से सुबह 10.11 बजे तक घट स्थापना कर सकते हैं

इनका लगाएं भोग
मां शैलपुत्री, आरोग्य जीवन के लिए गाय का शुद्ध घी
मां ब्रह्माचारिणी, परिवार की खुशहाली के लिए शक्कर
मां चंद्रघंटा, कष्टों से मुक्ति के लिए खीर
मां कूष्मांडा, ज्ञान में वृद्धि के लिए मीठी पूरी
मां स्कंदमाता, बेहतर स्वास्थ्य के लिए केला
मां कात्यायनी, सौंदर्य के लिए शहद
मां कालरात्रि, दुखों को हरने के लिए गुड़
मां महागौरी, घर में सुख और समृद्धि के लिए नारियल
मां सिद्धिदात्रि, मृत्यु भय से छुटकारे के लिए काले तिल

Hindi News / Muzaffarnagar / जाने शारदीय नवरात्री पर कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, तिथि और पूजा विधि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.