मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के बड़ौत में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शराब के लिए एक कलयुगी पिता ने रिश्तों का गला घोंटते हुए अपनी बेटी को नीलाम करने के लिए बोली लगा दी। इसके लिए बकायदा कुछ लोगों को घर बुलाकर बाप ने अपनी बेटी की बोली एक लाख रुपए से शुरू कराई, लेकिन वह अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने किसी तरह बेटी को बाप के चंगुल से छुड़ाया। हालांकि इस मामले में किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं की है। सीओ सीपी सिंह का कहना है कि शिकायत मिलते ही जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना बड़ौत शहर के रेलवे रोड स्थित एक कालोनी की है। कालोनीवासियों ने बताया कि यहां अशोक (काल्पनिक नाम) को शराब पीने की बुरी लत है। करीब दो साल पहले अशोक की इसी लत से आजिज आ चुकी उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। तब से अशोक अपनी 18 वर्षीय बेटी के साथ कालोनी में ही रह रहा है। यह भी पढ़ें- सपा की पहली सूची जारी करते ही शिवपाल यादव का यू-टर्न आए दिन अशोक अपनी बेटी से शराब पीने के लिए पैसे मांगता है और न देने पर उसके साथ मारपीट भी करता है, लेकिन शुक्रवार को तो हद ही हो गई। अशोक ने शराब के लिए बेटी को बेचने की ठान ली। इसके लिए उसने बकायदा कुछ लोगों को घर बुलाया और बोली लगानी शुरू की। कलयुगी बाप ने अपनी बेटी की कीमत कम से कम एक लाख रुपए तय की। इसके बाद लोग एक लाख 40 हजार तक पहुंच गए, लेकिन उसकी इस करतूत की भनक पड़ोसियों को लग गई। पड़ोसियों ने तुरंत उसके रिश्तेदारों को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में रिश्तेदार अशोक के यहां आ धमके तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। रिश्तेदारों बेटी को ले जाने की बात कही तो नशेड़ी अशोक और वहां पहले से मौजूद खरीदारों ने इसका विरोध किया। देखते ही देखते बात बढ़ी तो पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया। लोगों की भीड़ देख खरीदार चंपत हो गए। इसके बाद रिश्तेदार बेटी को लेकर चले गए। हालांकि इस मामले में किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं की है। सीओ सीपी सिंह का कहना है कि शिकायत मिलते ही जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें- सपा ने किया पश्चिमी यूपी के प्रत्याशियों का ऐलान