मुजफ्फरनगर

योगी सरकार ने पट्टा आवंटन धांधली में डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित

Highlights- मुजफ्फरनगर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं विजय कुमार- जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार ने कार्रवाई- पट्टा आवंटन में बर्खास्त आरोपी लेखपाल को बचाने के आरोप

मुजफ्फरनगरDec 01, 2019 / 02:46 pm

lokesh verma

मुजफ्फरनगर. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे (DM Selva Kumari J) की रिपोर्ट पर प्रदेश की भाजपा सरकार (Uttar Pradesh Government) ने पीसीएस अफसर विजय कुमार को निलंबित कर दिया है। बता दें कि विजय कुमार मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले में गलत तरीके से दिए गए जमीन के पट्टे के एक मामले में आरोपी लेखपाल (Lekhpal) को पहले ही निलंबित किया गया था। इसके बाद अारोपी लेखपाल को बर्खास्त कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें

भरी सभा में गुस्से लाल हुईं लेडी IAS, एसडीएम से सरकारी गाड़ी छीनकर बोलीं- यू कैन गो

बताया जा रहा है कि लेखपाल मामले की जांच एसडीएम विजय कुमार को सौंपी गई थी। एसडीएम विजय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने इस जांच में प्रमाणित आरोप को भी आंशिक कर दिया था, जिसका लाभ आरोपी कर्मियों को मिल गया। अब इस मामले में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार ने एसडीएम विजय कुमार को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें

Hyderabad Gangrape: कफन बांधकर सड़कों पर उतरे डाॅक्टर, बोले- दोषियों को भी जिंदा जला दो

Hindi News / Muzaffarnagar / योगी सरकार ने पट्टा आवंटन धांधली में डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.