Rampur Lok Sabha Result: आजम खान से हार के बाद जया प्रदा ने बताई हार की यह वजह
अजित सिंह के लिए दिया यह बयान जीतने के बाद संजीव बालियान ने कहा, मेरे जीवन में इससे कठिन चुनाव शायद जीवन में आगे कभी नहीं होगा। एक तरफ सारे विपक्षी दल थे और मुजफ्फरनगर के सारे बड़े नेता थे तो दूसरी तरफ अकेली भाजपा। जनता मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहती थी। अपने इस भाई को भी सेवा का मौका देना चाहती थी। उन्होंने कहा, मैं सुख-दुख में जनता के साथ रहने का प्रयास करूंगा। पिछले पांच साल के बाकी काम पूरे करूंगा। चौधरी अजित सिंह द्वारा भाजपा को दफन करने वाले बयानों पर संजीव बालियान ने कहा, वह बड़े नेता हैं। उन्हें ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए थी।मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे ये वेस्ट यूपी के चेहरे, ये है बड़ी वजह !
ये हैं प्राथमिकताएं – सरकारी मेडिकल कॉलेज बनवाना – रैपिड रेल का विस्तार मुजफ्फरनगर तक करना – जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना – हाईकोर्ट बेंच को मेरठ तक लाना इतने वोट मिलेVIDEO: गठबंधन का किला ढहाने के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने कैरान की जनता को लेकर दिया बड़ा बयान
विधानसभा वार मिले वोटबुढ़ाना चौधरी अजित सिंह – 1,32,940
संजीव बलियान – 1,16,295 चौधरी अजित सिंह आगे 16,645 मत से चरथावल
संजीव बालियान – 1,00,942 चौधरी अजित सिंह आगे 16,430 मत से मुजफ्फरनगर चौधरी अजित सिंह – 1,03,799
संजीव बालियान – 1,18,101 संजीव बलियान आगे 14302 मत से
संजीव बलियान – 1,15,667 संजीव बालियान आगे 14,428 मत से सरधना चौधरी अजित सिंह- 1,10,403
संजीव बालियान- 1,17,530 संजीव बलियान आगे 7,123 मत से पोस्टल वोट- 5830
चौधरी अजित सिंह – 1501 मिले
संजीव बालियान – 4245 मिले