दरअसल, उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए बिजनौर की नूरपुर विधानसभा और शामली के कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद भाजपा नेताओं द्वारा महागठबंधन के नेताओं पर तरह-तरह की अनर्गल टिप्पणियां की जा रही है, जिसके बदले विपक्ष के नेता भी भाजपा पर निशाना साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी को लेकर शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने महावीर चौक स्थित अपने कार्यालय से नारेबाजी करते हुए चौराहे पर पहुंचे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया ।
पुतला दहन के समय मौके पर केवल दो सिपाही सपाईयों से जूझते रहे और सपाई पुतले को आग के हवाले कर चलते बने । सपाईयों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला दहन कर दिया और अधिकारियों को भनक तक नही लगी। सपा नेता वसी अंसारी ने बताया कि आज हमने योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया है, क्योंकि उन्होंने महागठंबधन पर टिप्पणी करते हुए आतंकवादी बताया था।