जवान ने देश के लिए दे दी अपनी जान तो लोगों ने बना दिया स्मारक, लेकिन योगी सरकार ने कर दिया ध्वस्त
इस मीटिंग में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कैराना लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं । यह सभी प्रभारी बूथ कमेटियों पर जाकर कार्यकर्ताओं को जागरूक करेंगे। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग मीठा बोल कर जनता को गुमराह करते हैं, जबकि समाजवादी लोग सीधी और सपाट बात करते हैं। नरेश उत्तम ने कहा कि समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व जल्द ही कैराना में उम्मीदवार तय करेगा और जो भी उम्मीदवार होगा उस को जिताने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल और अन्य दलों को साथ लेकर होने वाले महागठबंधन के विषय में उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनका और बसपा का गठबंधन है और भविष्य में गठबंधन में कौन-कौन शामिल होगा इसे तय करना राष्ट्रीय नेतृत्व का काम है।आपको बता दें कि कैराना लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। दरअसल, यह सीट भाजपा के सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद सीट खाली हुई है। माना जा रहा है कि कैराना में लोकसभा क्षेत्र का उपचुनाव इस लोकसभा का अंतिम चुनाव होगा। इस चुनाव को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत लगाने को तैयार हैं। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी ने कैराना लोकसभा क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली, उनको चुनावी तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए।