यूपी पुलिस ने की अपील नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कइ हिस्सो में प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को सपा ने भ्ी प्रदेशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। यूपी पुलिस के द्वारा इस बारे में एक मैसेज भी दिया गया है, इसमें लिखा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में धारा-144 लागू है। 19 दिसंबर (December) को किसी भी प्रकार के जुलूस, प्रदर्शन और सम्मेलन की इजाजत नहीं दी गई है। ऐसे आयोजनों से दूर रहें और शांति-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
कस्टमेयर केयर से पता चला लोगों को वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मुजफ्फरनगर में गुरुवार से दो दिन के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लग गई है। गुरुवार केा जब जनपद के लोग सोकर उठे तो उनका इंटरनेट नहीं चल रहा था। इसको लेकर जब उन्होंने कस्टमर केयर पर फोन किया तो पता चला कि सरकार के निर्देशानुसार इंटरनेट सेवा रोक दी गई हैं। ये सेवाएं 21 दिसंबर को दोबारा से शुरू हो सकती हैं। एसपी सिटी सतापाल अंतिल का कहना है कि सुरक्षा को देखते हुए जनपद में इंटरनेट दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जिले में धारा 144 लागू है। कोई भी धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित है। सपा का प्रदर्शन प्रस्तावित है। वे अपने कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे। उनसे वहां पर शांतिपूर्वक ज्ञापन ले लिया जाएगा।