scriptनूपुर शर्मा के पक्ष में उतरीं साध्वी प्राची, बोलीं- सरकार में हिम्मत है तो इन्हें गिरफ्तार करके दिखाए | Sadhvi Prachi in support of Nupur Sharma and Naveen Jindal | Patrika News
मुजफ्फरनगर

नूपुर शर्मा के पक्ष में उतरीं साध्वी प्राची, बोलीं- सरकार में हिम्मत है तो इन्हें गिरफ्तार करके दिखाए

Nupur Sharma : हिंदू नेत्री साध्वी प्राची ने भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का समर्थन करते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल उठाए हैं। साध्वी प्राची कहा है कि ओवैसी भी खुलेआम इस तरह के बयान देते रहे हैं, अगर सरकार में हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए।

मुजफ्फरनगरJun 06, 2022 / 11:08 am

lokesh verma

sadhvi-prachi.jpg

नूपुर शर्मा के पक्ष में उतरीं साध्वी प्राची।

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर भाजपा से निलंबित किए गए नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का मामला गर्माता जा रहा है। देशभर में कट्टर हिन्दू विचारधारा के लोग नूपुर शर्मा के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, अब साधु संत भी नूपुर शर्मा के पक्ष में उतर आए हैं। साध्वी प्राची ने भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। साध्वी ने कहा कि मुझे बड़ी हंसी आती है कि सच बोलने पर भी सजा मिलती है। नूपुर शर्मा को भी वहीं सजा मिल रही है। लेकिन, याद रखना सच परेशान हो सकता है, मगर पराजित कभी नहीं होता।
साध्वी प्राची ने कहा कि आज हर सनातनी नूपुर शर्मा के साथ है और मैं भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के साथ हूं। सरकार से कहना चाहती हूं हिम्मत है तो जरा ओवैसी को गिरफ्तार करके दिखाओ, ओवैसी फूल नहीं बरसा रहा है। बरेली के तौकीर रजा ने खुलेआम धमकी दी है। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में देवबंद में जलसा हुआ था। देवबंद के अंदर मदनी को गिरफ्तार तो करो। उन्होंने कहा कि कानपुर ही नहीं, हिंदुस्तान में जहां-जहां दंगा होता है। वहां पीएफआई का हाथ होता है, आईएसआई का हाथ होता है। मैं सरकार से कहना चाहती हूं कि जुमे की नमाज के बाद जब मौलवियों का भाषण होता है तो उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए और जहां पर दंगे होते हैं। वहां के मदरसे और मस्जिद को तुरंत प्रतिबंधित कर दिया जाए, फिर कहीं दंगा नहीं होगा। अल्लाह भी खुश होगा और पूरा मोहल्ला भी खुश होगा।
यह भी पढ़ें – ज्ञानवापी में मिली शिवलिंगनुमा आकृति के नियमित पूजन को लेकर अनशन जारी

ज्ञानवापी पर बोलीं- जल्द होगा मंदिर निर्माण

ज्ञानवापी के मुद्दे पर साध्वी ने कहा कि ज्ञानवापी हमारा मंदिर था, मंदिर है और मंदिर ही रहेगा। हमें विश्वास है नंदी विराजमान हैं। जल्दी से जल्दी वहां मंदिर का निर्माण होगा। मामला कोर्ट में चल रहा है। हमें भी वहां पर पूजा का स्थान देना चाहिए, पूजा का अधिकार देना चाहिए।
यह भी पढ़ें – आजमगढ़ लोस उपचुनाव में अखिलेश यादव ने अपने भाई को चुनावी मैदान में उतारा

‘कुर्सी पर बैठकर इतना गुमान नहीं करना चाहिए’

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हिंदूवादी सोच के नेताओं को भाजपा से अलग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के इस रवैये से बहुत लोग नाराज हैं। इतना गुमान कुर्सी पर बैठकर नहीं होना चाहिए। 100 करोड़ हिंदुओं ने वोट दिया है, 20-30 करोड़ ने नहीं, यह सोचना चाहिए। जब कानपुर के अंदर यह हालात कर सकते हैं तो आने वाले 10 साल में क्या हाल होगा?

Hindi News / Muzaffarnagar / नूपुर शर्मा के पक्ष में उतरीं साध्वी प्राची, बोलीं- सरकार में हिम्मत है तो इन्हें गिरफ्तार करके दिखाए

ट्रेंडिंग वीडियो