मुजफ्फरनगर ( muzaffaragar news ) सुकमा जिले में शनिवार काे बारूदी सुरंग में हुए विस्फाेट में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के लाल के नाम पर राेड बनाई जाएगी। थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव पचेंडा कला के रहने वाले सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार के शहीद होने की सूचना से जनपद भर में गम का माहौल है. मुख्यमंत्री ने शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार के शाैर्य और वीरता काे नमन किया है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनाें काे 50 लाख रुपये आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य काे सरकारी नाैकरी और शहीद विकास कुमार के नाम पर एक सड़कक का नामकरण कराने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें
Weather Alert: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, इस वजह से अब तेजी से गिरेगा तापमान
सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार छत्तीसगढ़ में आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद विकास कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद विकास कुमार के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जनपद की एक सड़क का नाम शहीद विकास कुमार के नाम से रखे जाने की घोषणा की है। उन्हाेंने यह भी कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार शहीद के परिवार की हर संभव मदद करेगी. यह भी पढ़ें