मुजफ्फरनगर

हाईवे पर सड़क दुर्घटना के बाद लोगों का हंगामा, पुलिस ने बरसाई लाठियां, देखें वीडियो

ब मेरठ की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से एक अनियंत्रित डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी।

मुजफ्फरनगरDec 15, 2018 / 02:47 pm

Rahul Chauhan

हाईवे पर सड़क दुर्घटना के बाद लोगों का हंगामा, पुलिस ने बरसाई लाठियां, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना बुढाना कोतवाली क्षेत्र में मेरठ करनाल हाईवे पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब मेरठ की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से एक अनियंत्रित डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि लगते ही ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे से नीचे खेत में जा गिरे। जिसमेंं ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें
कर्इ राज्यों में पलक झपकते ही कार चोरी कर लेता था ये गिरोह, इनके कारनामों पर पुलिस भी रह गर्इ दंग, देखें वीडियो

जिसके बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस में भी गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत करना चाहा तो भीड़ ने पुलिस के साथ भी ऐसा ही शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बुढाना में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें
महिला स्टेनो ने एसएसपी से कहा कि सिपाही मुझे होटल में ले गया और फिर मेरे साथ……

मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का है। जहां मेरठ करनाल हाईवे पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब जनपद के थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव पांचली निवासी कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर थाना बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला में जा रहे थे। जब वह हाईवे पर गांव नगवा के निकट पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सडक किनारे खेत में जा गिरा। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गया।
 

दुर्घटना में गांव पांचली निवासी असगर पुत्र नत्थू उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रॉली में सवार महिलाओं सहित 14 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मौके पर 108 को बुलवाया तथा शव को भी अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो लोग भडक उठे। उत्तेजित लोगां ने जमकर हंगामा किया तथा 108 में भी तोडफोड का प्रयास किया। हालात बिगडते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। हालात संभलने पर पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सीओ बुढाना हरिराम यादव ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है।

Hindi News / Muzaffarnagar / हाईवे पर सड़क दुर्घटना के बाद लोगों का हंगामा, पुलिस ने बरसाई लाठियां, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.