बताया जा रहा है की कमर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण अवैध रूप से किया गया था। निर्माण से पहले प्राधिकरण से नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। इसी के चलते विकास प्राधिकरण ने पायल माहेश्वरी के 3 करोड़ रुपये के इस कॉम्पेक्स को सील कर दिया है। विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की महावीर चौक पर एक गैरकानूनी कंट्रेक्शन था। प्राधिकरण की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया था। जिसका कोई जवाब नहीं आया तो इस गैरकानूनी निर्माण को प्राधिकरण ने सील कर दिया है। ये प्रॉपर्टी क़रीब तीन करोड़ रुपयों की है, जो पायल माहेश्वरी के नाम थी। इसके साथ ही जिले में अन्य गैरकानूनी निर्माण के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड के विद्यार्थी ध्यान दें… कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्टूडेंट्स को बनानी होगी ई-मेल आईडी रालोद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं पायल माहेश्वरी
गौरतलब है कि कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों साम्राज्य था, जो फिलहाल मैनपुरी जेल में बंद है और उसकी पत्नी पायल महेश्वरी राष्ट्रीय लोक दल की नेत्री है, जो 2016 के उपचुनाव में मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में आशियाना बनाना हुआ महंगा, जानें रेजिडेंशियल और कमर्शियल के नए रेट क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी कार्यवाही वहीं, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ये कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह कार्यवाही अवैध निर्माण को लेकर हुई है या फिर राजनीतिक द्वेष के चलते सत्ताधारी पार्टी ने कराई है, इसको लेकर फिलहाल कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।