मुजफ्फरनगर

चुनाव हारते ही इस नेता ने बदल दी अपनी रणनीति, तेवर देखकर सभी रह गए सन्न

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 32वीं बरसी पर जयंत चौधरी ने दिखाए दादा जैसे तेवर
लोकसभा चुनाव में आरएलडी को मिली शर्मनाक हार पर कई समर्थक हुए काफी भावुक
जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं से निराशा दूर कर 2022 की तैयारी में जुटने के लिए कहा

 

मुजफ्फरनगरMay 30, 2019 / 10:20 am

Iftekhar

चुनाव हारते ही इस नेता ने बदल दी अपनी रणनीति, तेवर देखकर सभी रह गए सन्न

मुजफ्फरनगर. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह अपने पुत्र जयंत चौधरी व पूरे परिवार के साथ पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने किसान घाट पहुंचे। मुजफ्फरनगर सहित पूरे देशभर में रालोद नेताओं ने हवन पूजन कर किसानों के मसीहा कहे जाने वाले प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में 10 सीट जीतने वाली मायावती ने लिया बड़ा फैसला, इस नेता को बनाया संसदीय दल का अध्यक्ष

देश में किसानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की 32वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को नई दिल्ली स्थित किसान घाट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह अपने पुत्र जयंत चौधरी, बहू चारु चौधरी तथा दोनों पौत्रियों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद लोग लोकसभा चुनावों के परिणाम को लेकर काफी भावुक हो गए। कई बुजुर्ग रोने लगे तो जयंत चौधरी ने उन्हें संभाला और साहस बनाए रखने के लिए कहा। जयंत चौधरी के तेवर देखकर वहां मौजूद लोगों को उनके दादा चौधरी चरण सिंह की याद आ गई। बाद में पार्टी कार्यालय पर जयंत चौधरी ने कार्यकर्ताओं से निराशा दूर कर 2022 की तैयारी में जुटने के लिए कहा। जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर से गए रालोद नेताओं अभिषेक चौधरी, कृष्णपाल राठी तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य ब्रजवीर सिंह आदि से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें- भाजपा के चुनाव जीतते ही यूपी के इस शहर में 540 मकानों को तोड़ने निकला प्रशासन, लोगों ने कर दिया यह काम

उन्होंने अभिषेक चौधरी से मुजफ्फरनगर में हार के कारणों की समीक्षा करने के लिए भी कहा। वहीं, मुजफ्फरनगर में भी किसानों के मसीहा तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की 32 वीं पुण्यतिथि पर रालोद नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी के सरकुलर रोड स्थित कार्यालय पर यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। बाद में पार्टी के नेताओं ने टाउनहॉल पर लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान आदि सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hindi News / Muzaffarnagar / चुनाव हारते ही इस नेता ने बदल दी अपनी रणनीति, तेवर देखकर सभी रह गए सन्न

लेटेस्ट मुजफ्फरनगर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.