मुजफ्फरनगर

RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का बड़ा बयान, बोले- अजीत सिंह लड़ेंगे 2019 का चुनाव, नहीं लिया सन्यास

रालोद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने अजीत सिंह के राजनीति से सन्यास लेने की चर्चाओं को नकारते हुए कहा कि कुछ लोगों ने खुद ही बना दी चर्चा।

मुजफ्फरनगरJul 28, 2018 / 01:59 pm

Rahul Chauhan

मुजफ्फरनगर। जनपद में राष्ट्रीय लोकदल द्वारा बिजली के बढ़े दामों को लेकर सरकार के विरुद्ध पोल खोल हल्ला बोल आंदोलन शुरू किया गया। जिसके तहत गांव जौला में जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने जमकर सरकार पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने अजीत सिंह के राजनीति से सन्यास लेने की चर्चाओं को नकारते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने ऐसी कोई बात नहीं कही।
यह भी पढ़ें

इस शहर में बेख़ौफ़ हुए बदमाश, बीजेपी विधायक के ऑपरेटर का अपहरण कर की लूटपाट

दरअसल, बुढाना तहसील क्षेत्र के जोला गांव में राष्ट्रीय लोक दल द्वारा सरकार के विरुद्ध पोल खोल हल्ला बोल अभियान चलाया जा रहा है। उसके तहत गांव में एक बड़ा आंदोलन एक कार्यक्रम के तहत रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि चौधरी अजित सिंह के पुत्र और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने पहुंचकर हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सरकार के खिलाफ आगामी 12 अगस्त को प्रदेश के सभी बिजली घरों का घेराव कर बड़ा आंदोलन करने का ऐलान भी किया गया।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनावों में सपा के कद्दावर नेता के खिलाफ भाजपा इस अभिनेत्री को उतरेगी मैदान में

जयंत चौधरी ने इस दौरान कहा कि इस समय केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जिसने आम इंसान के साथ ही किसानों की कमर तोड़ दी है। महंगाई दिन पर दिन आसमान छू रही है, लेकिन सरकार के बड़े-बड़े नुमाइंदे सरकार की तारीफ ही करने में रहते हैं। आम जनता के बीच जाकर सरकार का कोई भी प्रतिनिधि नहीं देख रहा।
यह भी पढ़ें

सपा विधायक के खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

आज के दिन हालात ऐस हैं कि आम किसान और आम लोग भुखमरी की कगार पर है और इसका कारण है कि केंद्र में और प्रदेश में बीजेपी सरकार जिसने महंगाई से प्रदेश के लोगों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने ये भी कहा है कि मेरे पिता अजित चौधरी आने वाले 2019 में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने सिर्फ पत्रकार के सवाल पूछने पर ये कहा कि चुनाव मेरे लिए सब कुछ नहीं है। सिर्फ मुझे अपने लोगों की चिंता है। उन्होंने ये क्या कह दिया कि मैं 80 वर्ष का हो चुका हूं, उसी पर कुछ लोगों ने कहानी बना दी कि वे सन्यास ले रहे हैं। उन्होंने सन्यास की कोई बात नहीं कही है। वे हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं, प्रेरणा स्रोत हैं और आज भी उनमें मुझसे ज्यादा ऊर्जा है और उनकी पूरी ऊर्जा और पूरा ध्यान पार्टी के बारे में है।

Hindi News / Muzaffarnagar / RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का बड़ा बयान, बोले- अजीत सिंह लड़ेंगे 2019 का चुनाव, नहीं लिया सन्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.