यह भी पढ़ें
इंजेक्शन और कैप्सूल लेकर जा रहे 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्यों- देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि यह मिड डे मील हापुड़ की एक संस्था जन कल्याण सेवा समिति द्वारा स्कूल में लाया जाता है। जिलाधिकारी ने मिड डे मील बनाने वाली संस्था के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत के गांव मुस्तफाबाद पचेंडा स्थित जनता इंटर कॉलेज का है। जहां पर जब बच्चों को मिड-डे मील परोसा गया तो उसे खाने से कईयों की हालत बिगड़ गई। बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जिसके बाद मिड डे मील की जब गहनता से जांच पड़ताल की गई , तो मिड डे मील में चूहा निकला। यह भी पढ़ें: अमीर बाप की बेटी से इश्क करना युवक को पड़ा भारी, पंचायत ने सुनाई ऐसी सजा बताया जा रहा है कि मिड डे मील के मैन्यू में दाल चावल पकाए गए थे और उसी दाल चावल में चूहे को भी पका दिया गया। फिर इसे मिड डे मील में स्कूल भिजवा दिया गया। घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेश के बाद बीएसए और एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच पड़ताल की। बीएसए राम सागर त्रिपाठी ने मिड डे मील की संस्था जन कल्याण के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने का अस्वासन दिया।