scriptकला प्रदर्शनी में छात्र और छात्राओं ने अपनी कला से सभी का जीत लिया दिल | Rat excitation in muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

कला प्रदर्शनी में छात्र और छात्राओं ने अपनी कला से सभी का जीत लिया दिल

मुजफ्फरनगर में एसडी मैनेजमेंट कॉलेज ग्रुप ऑफ कॉमर्स मैं एक दिवसीय कला प्रदर्शनी
छात्र ओर छात्राओ को चित्रकला के बारे में बारीकियों की दी गई जानकारी

मुजफ्फरनगरNov 24, 2019 / 09:05 pm

Iftekhar

untitled.png

 

मुजफ्फरनगर. भोपा रोड पर स्थित एस डी मैनेजमेंट के कॉमर्स विभाग के ललित कला विभाग में कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की इकाई मुजफ्फरनगर प्रांत मेरठ द्वारा एक दिवसीय मूर्तिकला शिवर का आयोजन किया गया। इस मूर्ति कला शिविर में प्रख्यात प्रदीप सैनी के ने छात्र-छात्राओं और नवोदित कलाकारों को मूर्तिकला के गुर सिखाए। इस शिविर में मूर्तिकला में विशेष रूप से छात्र-छात्राओं ने प्रोट्रेड बनाने के गुर सीखे।

यह भी पढ़ें: तमिल चिंतक व लेखक रामास्वामी पेरियार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर बढ़ी रामदेव की परेशानी

यह भी पढ़ें

मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, अब नौकरी जाने पर 2 साल तक मिलती रहेगी सैलरी



डॉक्टर सचिन गोयल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को अपने फील्ड में स्थापित कलाकारों से सीखने का मौका मिलता है। प्रवीण सैनी ने भी कहा कि संस्कार भारतीय इस प्रकार के आयोजन अक्सर करती रहती है, जिनसे साहित्य एवं कलाओं का प्रचार-प्रसार और समाज में संस्कारों का निर्माण होता रहे।

Hindi News / Muzaffarnagar / कला प्रदर्शनी में छात्र और छात्राओं ने अपनी कला से सभी का जीत लिया दिल

ट्रेंडिंग वीडियो