scriptVIDEO: पुलिस ने 2 कटी हुई गाय और कई किलो मास किए बरामद | Police recovered two chopped cows and meat from the accused in encount | Patrika News
मुजफ्फरनगर

VIDEO: पुलिस ने 2 कटी हुई गाय और कई किलो मास किए बरामद

पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़
पुलिस ने मौके से 2 कटी हुई गाय की बरामद
फायरिंग में एक पुलिस कर्मी भी घायल

मुजफ्फरनगरMay 31, 2019 / 03:00 pm

Ashutosh Pathak

muzaffarnagar

पुलिस ने 2 कटी हुई गाय और कई किलो मास किए बरामद

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की सुबह दिन निकलते ही पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमें गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से 3 गोकशी करने वाले लोगों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और गोकशी करने वाले लोगों के बीच हुई इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हुआ। इस दौरान पुलिस ने मौके से 2 कटी हुई गाय भी बरामद की है।
ये भी पढ़ें : VIDEO: जब बेटी ने पिता की नहीं मानी बात, तो मुंह में कपड़ा ठूंस कर उठाया बड़ा कदम

मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा का है, मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर सीओ बुढाना विजय प्रकाश थाना प्रभारी शाहपुर विजय बहादुर पुलिस फोर्स के साथ गांव कसेरवा में पहुंचे। जंहा आस मोहम्मद, नवाब, वाजिद को मौके पर गोकशी करते हुए पाए गए। लेकिन तभी पुलिस आते देख एक आरोपी आस मोहम्मद ने तमंचे से फायर कर भागने लगा। इस फायरिंग में एक सिपाही हाशिम रजा घायल हो गया।
जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में आस मोहम्मद भी गोली लगने से घायल हो गया जिसमें पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को भी गोकशी करते रंगे हाथों दबोच लिया। घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें : VIDEO: UPSC परीक्षा में पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इन उपकरणों का प्रयोग कर दूसरे की जगह देते थे परीक्षा

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक कार , 2 कटी हुई गाय व करीब 2 कुंतल मास, 1 तमंचा और कारतूस बरामद किये है। घायल आरोपी आस मोहम्मद पर थाना मंसूरपुर में करीब आधा दर्जन गोकशी के मुकदमे दर्ज है। नवाब, व वाजिद पहले भी गोकशी के मामले में थाना शाहपुर से कई बार जेल जा चुका है।
सीओ विजय प्रकाश ने बताया कि सुबह मुखबिर की सूचना पर हमें पता चला कि गांव कसेरवा में नवाब के घर पर गाय कटने की सूचना मिली। जब पुलिस फोर्स के साथ नवाब के घर छापा मारा तो 2 गाय कटी हुई मिली। करीब 2 कुंतल मास मौके से मिला।

Hindi News / Muzaffarnagar / VIDEO: पुलिस ने 2 कटी हुई गाय और कई किलो मास किए बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो