मुजफ्फरनगर

दिल्ली के तीन बड़े व्यापारी कार समेत गंग नहर में समाए, चौथे दिन पुलिस ने कार व तीनों के शवों का किया बरामद

तीनों व्यापारी रविवार की अल सुबह सलावा झाल पुल के नजदीक अचानक गंगनहर में गिर गए थे
पुलिस ने चौथे दिन गोताखोरों और एनडीआरएफ की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला
तीनों व्यापारियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल

मुजफ्फरनगरMay 30, 2019 / 11:46 am

Iftekhar

दिल्ली के तीन बड़े व्यापारी कार समेत गंग नहर में समाए, चौथे दिन पुलिस ने कार व तीनों के शवों का किया बरामद

मुज़फ्फरनगर. चौधरी चरण सिंह कांवड़ नहर पटरी मार्ग पर रविवार की अल सुबह सलावा झाल पुल के नजदीक अचानक गंगनहर में एक गिरी ब्रेजा कार गिर गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चौथे दिन गोताखोरों और एनडीआरएफ की मदद से नहर से बाहर निकाला। इसके साथ ही कार सवार लापता तीनों व्यापारियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया में कार के गंग नहर में गिरने की सूचना तेजी से फ्लैश हुई तो कार में सवार तीनों लोगों की पहचान दिल्ली के बड़े व्यापारियों के रूप में हुई। इसके बाद कार सवारों के परिजनों की ओर से थाना सरधना में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों को लगा कर कार को ढूंढने का अभियान शुरू किया। पुलिस का इस अभियान में बुधवार को योनी चौथे दिन सफलता हाथ लगी। पुलिस ने नहर में गिरी कार को बरामद करने के बाद उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसमें सवार तीनों लोगों के शवों को भी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / दिल्ली के तीन बड़े व्यापारी कार समेत गंग नहर में समाए, चौथे दिन पुलिस ने कार व तीनों के शवों का किया बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.