मीडिया में कार के गंग नहर में गिरने की सूचना तेजी से फ्लैश हुई तो कार में सवार तीनों लोगों की पहचान दिल्ली के बड़े व्यापारियों के रूप में हुई। इसके बाद कार सवारों के परिजनों की ओर से थाना सरधना में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों को लगा कर कार को ढूंढने का अभियान शुरू किया। पुलिस का इस अभियान में बुधवार को योनी चौथे दिन सफलता हाथ लगी। पुलिस ने नहर में गिरी कार को बरामद करने के बाद उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसमें सवार तीनों लोगों के शवों को भी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।