scriptसुप्रीम कोर्ट ने गंगनहर का पानी रोका, पुलिस ने खनन माफियाओं पर ऐसे की बड़ी कार्रवाई- देखें वीडियो | police officers raid on gang nahar complaint of illegal sand mining | Patrika News
मुजफ्फरनगर

सुप्रीम कोर्ट ने गंगनहर का पानी रोका, पुलिस ने खनन माफियाओं पर ऐसे की बड़ी कार्रवाई- देखें वीडियो

Highlights

गंगनहर का पानी रुकने पर चल रहा था अवैध खनन
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने खनन माफियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
खनन कर रहे कुछ युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगरOct 24, 2019 / 06:30 pm

Nitin Sharma

मुजफ्फरनगर। जिले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जहां पिछले कई दिनों से हरिद्वार से गंगनहर का पानी रोके जाने के बाद मुजफ्फरनगर गंग नहर में अवैध खनन का काम शुरू हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ युवकों को दबोच लिया। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। छापेमारी की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।

Video: कॉलेज के पास से गुजर रहे थे स्टूडेंट्स, तभी पेड़ पर इस जानवर को देख निकल गई चीख

गंगनहर में अवैध तरीके से किया जा रहा था खनन

जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने हरिद्वार से गंगनहर का पानी रोकने का आदेश दिया था। पानी रुकने का गंगनहर में पानी कम हो गया। ऐसे में खनन माफियाओं ने बीच बीच में अवैध खनन शुरू कर दिया। गुरुवार को ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद थाना भोपा क्षेत्र में पुलिस छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खनन कर रहे। कुछ लोगों को दबोच लिया जिसके बाद खनन कर रहे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस मौके पर जनपद के थाना पुरकाजी थाना भोपा, सिखेड़ा व थाना खतौली सहित कई पुलिस चौकी क्षेत्र के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वही ग्रामीणों का दावा है कि यहां कई जगहों पर पिछले कई दिनों से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है।

Hindi News / Muzaffarnagar / सुप्रीम कोर्ट ने गंगनहर का पानी रोका, पुलिस ने खनन माफियाओं पर ऐसे की बड़ी कार्रवाई- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो