Video: कॉलेज के पास से गुजर रहे थे स्टूडेंट्स, तभी पेड़ पर इस जानवर को देख निकल गई चीख
गंगनहर में अवैध तरीके से किया जा रहा था खनन
जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने हरिद्वार से गंगनहर का पानी रोकने का आदेश दिया था। पानी रुकने का गंगनहर में पानी कम हो गया। ऐसे में खनन माफियाओं ने बीच बीच में अवैध खनन शुरू कर दिया। गुरुवार को ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद थाना भोपा क्षेत्र में पुलिस छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खनन कर रहे। कुछ लोगों को दबोच लिया जिसके बाद खनन कर रहे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस मौके पर जनपद के थाना पुरकाजी थाना भोपा, सिखेड़ा व थाना खतौली सहित कई पुलिस चौकी क्षेत्र के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वही ग्रामीणों का दावा है कि यहां कई जगहों पर पिछले कई दिनों से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है।