शुक्रवार को एडीजी प्रशांत कुमार हेलीकॉप्टर से पुलिस लाईन पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सहारनपुर मंडलायुक्त संजय कुमार , सहारनपुर रेंज के डीआईजी, उपेंद्र अग्रवाल मुज़फ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल आंतिल, एडीएम प्रशासन अमित कुमार आदि सहित अनेक पुलिस तथा प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एडीजी ने अधिकारियों के साथ कांवड यात्रा के संबंध में वार्ता की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके बाद अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर में बैठकर नगर के शिव चौक पर भोले के भक्तों पर फूल बरसाए। अधिकारियों ने पूरे उत्तरांचल बॉर्डर से यूपी बॉर्डर तक कावड़ियों पर गुलाब के फूल बरसाए साथ ही कांवड़ यात्रा रुट का निरीक्षण किया। कांवड यात्रा रूट पर शिवभक्तों का सैलाब देखते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए।