मुजफ्फरनगर

पुलिस ने मुठभेड़ में ऐसे दबोचे शातिर वाहन चोर – देखें वीडियो

पुलिस ने आराेपियाें से बरामद की बाइक व कीमती सामान
गिराेह के सरगना का पता लगाने में जुटी पुलिस

मुजफ्फरनगरMay 28, 2019 / 06:12 pm

Nitin Sharma

पुलिस ने मुठभेड़ में ऐसे दबोचे शातिर वाहन चोर बदमाश- देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर। जिले के थाना नई मंडी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल और दो तमंचे बरामद किये हैं। इस गिरोह का मुख्य आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

पुलिस के रोकने पर बदमाशों की थी फायरिंग

दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित ए टू जेड रोड़ का है। यहां पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। मगर उन्होंने मोटरसाइकिल व स्कूटी वहां से तेज भगा दी। हड़बड़ाहट में बाइक सवार गिर गये। पुलिस कर्मी जैसे ही उन्हें दबोचने के लिए दौड़े, तो दोनों चोरों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों को दबोच लिया। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान खतौली निवासी राजेश कुमार उर्फ रजनीश और अविश तोमर निवासी खंजापुर बुढाना मोड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 तमंचे, 3 जिंदा कारतूस उनकी निशानदेही पर एक आम के बाग से दो बुलेट और एक्टिवा सहित कुल आठ मोटरसाइकिल बरामद की है।

Hindi News / Muzaffarnagar / पुलिस ने मुठभेड़ में ऐसे दबोचे शातिर वाहन चोर – देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.