मुजफ्फरनगर

Lockdown में अवैध रूप से बन रही थी शराब, सूचना मिलते ही पुलिस ने कर दिया बुरा हाल

Highlights:
-पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध शराब बनाने की भट्टी का भंडाफोड़ किया है
-अवैध शराब बना रहे तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है
-मौके से अवैध शराब बनाने का सामान भी भारी मात्रा में मिला

मुजफ्फरनगरApr 25, 2020 / 07:09 pm

Rahul Chauhan

मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के चलते शराब की दुकान बंद होने की वजह से कच्ची शराब की डिमांड बढ़ गयी है। जिसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर में कई स्थानों पर अवैध शराब बनाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर थाना पुलिस ने एक स्थान पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब बनाने की भट्टी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब बना रहे तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

Noida में कोरोना के 3 नए केस आए सामने, गौतमबुद्ध नगर में 112 पहुंची मरीजों की संख्या

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 लीटर अपमिश्रित शराब, 1.5 किलोग्राम यूरिया, 100 लीटर लहन , 01 मोटरसाईकिल और शराब बनाने के उपकरण प्लास्टिक डिब्बे, पाईप आदि बरामद किए हैं। दरअसल, मामला थाना भोपा क्षेत्र का है। जंहा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गांव शुक्रताल के जंगल मे अवैध शराब की भट्ठी चल रही है। इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर इस अवैध शराब की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए 3 शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

लाॅकडाउन में इस शुभ मुहूर्त पर नहीं हो रही इतनी शादियां, हुआ करोड़ों का नुकसान

पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपी शराब में यूरिया मिलाकर उसकी तीव्रता बढ़ाकर बेचते थे। जिनके नाम अनिल पुत्र दलेल सिंह निवासी गांव शुक्रताल थाना भोपा, मनोज पुत्र महेन्द्र निवासी शुक्रताल थाना भोपा तथा अशोक कुमार पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम शुक थाना भोपा है। पुलिस ने उनके कब्जे से 40 लीटर अपमिश्रित शराब, 1.5 किलोग्राम यूरिया, 100 लीटर लहन (नष्ट किया गया), 01 मोटरसाईकिल तथा शराब बनाने के उपकरण प्लास्टिक डिब्बे, पाईप आदि बरामद किए हैं।

Hindi News / Muzaffarnagar / Lockdown में अवैध रूप से बन रही थी शराब, सूचना मिलते ही पुलिस ने कर दिया बुरा हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.