मुजफ्फरनगर

पुलिस को गोली मारने की धमकी देने वाला का हुआ बुरा हाल, वीडियो वायरल होने पर SSP ने सिखाया सबक

Highlights:
-तीन दिन पहले गोकशी की सूचना पर गई थी पुलिस
-आरोपी ने पुलिस से की थी अभद्रता
-एसएसपी ने मामले में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया

मुजफ्फरनगरJul 26, 2020 / 05:43 pm

Rahul Chauhan

मुजफ्फरनगर। गोकशी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस के साथ दबंगता करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, 3 दिन पहले गांव ककरौली निवासी शाहनवाज कुरेशी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें आरोपी ने पुलिस टीम के साथ जमकर अभद्रता और गाली गलौज की थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने ककरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था और थाना खतौली कोतवाली में एसएसआई मुकेश सोलंकी को ककरौली थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया था।
यह भी पढ़ें
प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, पूरा मामला जानकर भन्ना जाएगा सिर

//www.dailymotion.com/embed/video/x7v80qo?autoplay=1?feature=oembed
रविवार को थाना ककरौली पुलिस ने आरोपी शाहनवाज कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि इस दौरान पुलिस का पूरा प्रयास रहा कि आरोपी का कोई फोटो मीडिया तक न पहुंचे। पुलिस ने शाहनवाज को कुरैशी के साथ साथ गांव के ही अन्य चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें
प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, पूरा मामला जानकर भन्ना जाएगा सिर

जानकारी के अनुसार थाना काकरोली क्षेत्र के गांव ककरोली निवासी शाहनवाज कुरेशी दबंग किस्म का व्यक्ति है। जिसने पिछले दिनों गांव ककरौली में गोकशी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस के साथ खूब अभद्रता की थी। इतना ही नहीं, आरोपी ने पुलिस को गांव में ना आने की भी धमकी दी थी और गांव में आने पर गोली मारने की भी धमकी दी थी। उसके बाद पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा था। इसके बावजूद भी थाना प्रभारी द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

Hindi News / Muzaffarnagar / पुलिस को गोली मारने की धमकी देने वाला का हुआ बुरा हाल, वीडियो वायरल होने पर SSP ने सिखाया सबक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.