बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कमला कॉलोनी का है। जहां पर शामली निवासी व्यापारी परमानन्द शर्मा व्यापारी हैं। जिनसे अज्ञात बदमाशों द्वारा डेढ़ माह पूर्व फ़ोन कॉल कर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांग की गई थी। पीड़ित व्यापारी को फ़ोन पर धमकी दी गई थी कि उन्हें 1 करोड़ रुपए चाहिए, नहीं तो वो उन्हें जान से मार देंगे। यही नहीं, बदमाशो ने पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश सुनील राठी के नाम पर रंगदारी मांगी थी। बदमाशों की इस धमकी भरे फोन से पीड़ित व्यापारी सहमा हुआ था और रंगदारी की रकम इतनी ज्यादा थी कि व्यापारी परमानन्द चुका पाने में असमर्थ था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और एसपी शामली के आदेश पर एक स्पेशल टीम को गठित किया गया।
एसपी शामली दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस व एसटीएफ ओर एसओजी टीम सर्विलांस की मदद से इस मामले में जुटी और खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपीयो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के नाम सचिन, नितिन, देवभूषण, पुष्पेंद्र और अनिल हैं, जो जनपद मुजफ्फरनगर व दिल्ली के नजफगढ़ के निवासी हैं।
पकड़े गए बदमाशों में से दो बदमाश पीड़ित व्यापारी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। सभी आरोपियों को शामली के मेरठ रोड से गिरफ्तार किया गया और इनके पास से एक पिस्टल, दो मोबाइल व हजारों रुपये की नगदी बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाश और व्यापारी का रिश्तेदार सचिन का कहना है कि उन्हें व्यापार में घाटा हो गया था, जिसकी भरपाई करने के लिए उन्होंने परमानन्द से एक करोड़ रुपए की रंगदारी वसूलने की योजना बनाई।