एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया की रुटीन चेकिंग चल रही थी। तभी हरसोली चौकी पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त आते हुए दिखाई दिए, उन्हें चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की गई तो वह रुके नहीं और वह शाहपुर की तरफ को भागने लगे। इसके बाद इनकी घेराबंदी की गई तो काकड़ा के जंगल में इसने फायरिंग शुरू कर दी, जो सब इंस्पेक्टर को लग गई। इसके बाद पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। यह बदमाश छपरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है और इसके ऊपर करीब करीब 37-38 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शख्स शातिर बदमाश है और ये 2012 में जेल से भी भाग था। इसमें जो उसका साथी था वह मौके से फरार हो गया। इसके पास से तमंचा मोटरसाइकिल और कारतूस बरामद हुए हैं। मेरे द्वारा पुलिस पार्टी को 5 हजार का इनाम दिया गया है। इसके साथ एक साथी और था, जो फरार हो गया है। उसे घेराबंदी करके तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी।