scriptमुज़फ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, एक बदमाश और एक पुलिस वाला घायल | police arrested a criminals after an encounter in Muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, एक बदमाश और एक पुलिस वाला घायल

दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुजफ्फरनगरOct 08, 2018 / 02:49 pm

Iftekhar

police Encounter

मुज़फ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, एक बदमाश और एक पुलिस वाला घायल

मुज़फ्फरनगर. थाना शाहपुर पुलिस की उस समय बदमाशों से जबरदस्त मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के हरसौली चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान बाइक सवार दो लोगों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने काकड़ा निरमाना रोड़ पर बदमाशों को घेर लिया, जिसमें दोनों तरफ से जमकर हुई फ़ायरिंग में एक शातिर बदमाश ज़ाकिर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, बदमाशों की गोली से एक सब इंस्पेक्टर अनित यादव भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी शाहपुर भेजा गया, जहां से उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया़। पुलिस और बदमाशों की इस मुठभेड़ में एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए शातिर बदमाश ज़ाकिर पुत्र महुआ गांव रठौड़ा थाना छपरौली जनपद बागपत पर मेरठ बागपत मुजफ्फरनगर में लगभग 38 मुकदमे लूट, हत्या, डकैती जैसी धाराओं में दर्ज है। गिरफ्त में आए शातिर बदमाश से पुलिस ने एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया की रुटीन चेकिंग चल रही थी। तभी हरसोली चौकी पर चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त आते हुए दिखाई दिए, उन्हें चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की गई तो वह रुके नहीं और वह शाहपुर की तरफ को भागने लगे। इसके बाद इनकी घेराबंदी की गई तो काकड़ा के जंगल में इसने फायरिंग शुरू कर दी, जो सब इंस्पेक्टर को लग गई। इसके बाद पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। यह बदमाश छपरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है और इसके ऊपर करीब करीब 37-38 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शख्स शातिर बदमाश है और ये 2012 में जेल से भी भाग था। इसमें जो उसका साथी था वह मौके से फरार हो गया। इसके पास से तमंचा मोटरसाइकिल और कारतूस बरामद हुए हैं। मेरे द्वारा पुलिस पार्टी को 5 हजार का इनाम दिया गया है। इसके साथ एक साथी और था, जो फरार हो गया है। उसे घेराबंदी करके तलाश करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी।

Hindi News / Muzaffarnagar / मुज़फ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, एक बदमाश और एक पुलिस वाला घायल

ट्रेंडिंग वीडियो