मुजफ्फरनगर

यह गिरोह लूटने की जगह सिर्फ फाेटो खिंचकर कर देता था एेसा कांड, पुलिस ने पकड़ा तो सब रह गए दंग

शहरवासी भी पता लगते ही रह गए सन्न

मुजफ्फरनगरAug 16, 2018 / 04:48 pm

Nitin Sharma

यह गिरोह लूटने की जगह सिर्फ फाेटो खिंचकर कर देता था एेसा कांड, पुलिस ने पकड़ा तो सब रह गए दंग

मुजफ्फरनगर जनपद मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है।ये लूट या चोरी नहीं करते थे।यह बदमाश दूसरे लोगों से महिला आैर युवतियों से डोरे डलवाकर उन्हें बुलाते थे।इसके बाद उनकी फोटों क्लिक कर उनसे मोटी रकम वसूलकर मामले को रफा दफा कर देते थे।पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर इस गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है।जिनमे दो पुरुष व एक महिला है।दोनो पुरुष अलग अलग मामलों में महिला के पति बन पीड़ित को थाने में शिकायत का डर दिखाते थे।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-लड्डू खाने से 9 लोगों की तबीयत बिगड़ी, 2 गंभीर

गिरोह का शिकार हुए डाॅक्टर ने दी थी पुलिस को शिकायत

यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली में एक डाॅक्टन को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि कुछ युवक उसे ब्लैकमेल कर रहे है।पुलिस ने तत्काल पीड़ित की शिकायत पर कार्रवार्इ शुरू कर दी थी और खतौली पुलिस ने बुधवार को इस ब्लैकमेलर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।इस गिरोह में दो पुरुष व एक महिला काम करती है।इस गैंग में आरोपियों की हरकत आैर क्राइम करने का तरीका जानकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गये।

यह भी पढ़ें

सिंगापुर जाने के लिए निकला था पति ,लेकिन गर्लफ्रेंड संग मिला यहां, फिर हुआ कुछ एेसा कि रोते हुए पहुंचा घर

एेसे बनाते थे लोगों को अपना शिकार

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के गिरोह में दो पुरुष व एक महिला शामिल थी।इनमें महिला युवक को अपने जाल में फंसाती थी।इसके बाद शख्स से धीरे धीरे दोस्ती कर प्यार में फंसा लेती थी।और फिर उसे अकेले में मिलने के बहाने बुला लेती थी।यहां आरोपी महिला संबंध बनाने की कोशिश करती थी।इसबीच ही उसके साथी अश्लील फोटों क्लिक कर लेते थे।इसके बाद आरोपी शख्स को ब्लैक मेल करके मोटी रकम ऐंठती थे।दोनो पुरुष अलग अलग घटनाओं में महिला के पति बन पीड़ित को थाने में रेप करने की शिकायत करने का डर दिखाते है और फैसले के नाम पर मोटी रकम लेकर मामले को रफा दफा कर देते है।अब तक ये लोग कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है। इस गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी महिला ने शख्स से दोस्ती की और बाद में उससे 500000 मांगे उसकी कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाई गई है।जब पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गहनता से जांच की तो यह एक गिरोह पाया गया।जिसमें दो पुरुष एक महिला शामिल है।इनके द्वारा एक प्रकरण बिजनौर जनपद में भी सामने आया है और अन्य जनपदों में भी कई मामले हैं।पीड़ित की शिकायत पर इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Hindi News / Muzaffarnagar / यह गिरोह लूटने की जगह सिर्फ फाेटो खिंचकर कर देता था एेसा कांड, पुलिस ने पकड़ा तो सब रह गए दंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.