यह भी पढ़ें
Budget 2020: किसान बोले- सरकार ने बजट के नाम पर फिर थमाया लाॅलीपाॅप
दरअसल, मामला मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने रोहाना तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुजफ्फरनगर की ओर जा रही एक कार को रोका तो कार सवार एक व्यक्ति भाग निकला। जबकि दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार की बारीकी से छानबीन की। कार में रखे बैग में 75 लाख रुपए की नगदी देखकर पुलिस के होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करते हुए रुपयों के बारे में जानकारी ली तो वह नकदी का कोई ब्यौरा नहीं दे पाया। इसके बाद थानाध्यक्ष चरथावल सुबे सिंह यादव ने आयकर विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी ट्रैफिक बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि थाना चरथावल पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच वहां से गुजर रही एक कार से 75 लाख की नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति पैसों का सही से विवरण नहीं दे पाया। कैश के टेरर फंडिंग या हवाला से जुड़े होने के सवाल पर एसपी ट्रैफिक ने कहा कि फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। बहरहाल मामले की छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नाजिम पुत्र इरफान निवासी गांव न्यामु थाना चरथावल बताया जा रहा है।