मुजफ्फरनगर

किसान निधि के लिए जरूरी किया गया ये नया नियम, पूरा ना किया तो अटक आएगी अगली किस्त

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान निधि की अगली किस्त का किसानों इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनको एक खास बात का भी ध्यान रखना है।

मुजफ्फरनगरJun 05, 2023 / 07:08 pm

Rizwan Pundeer

पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त 15 जून को आने की उम्मीद है।

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त उत्तर प्रदेश के किसानों को 15 जून को मिल सकती है। सरकार ने 15 जून के आसपास उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 20 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि भेजने की बात कही है। हालांकि इस बार एक नियम पर सरकार सख्त है। सम्मान निधि की 14वीं किस्त के लिए ईकेवाईसी जरूरी कर दी गई है।
EKYC के लिए गांवों में लगे हैं कैंप
किसान सम्मान निधि योजना के लाभ सेकिसान वंचित ना हों, इसके लिए गांवों में कैंप लगाए गए हैं। इन कैंप में जाकर किसान ई-केवाईसी सत्यापन, ओपन सोर्स सत्यापन, आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक जैसी परेशानियों को हल करा सकते हैं। सरकार की ओर से कहा गया है कि सम्मान निधि की किस्त आने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए कैंप जाकर किसान अपना खाता ठीक करा लें।
कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि गांवों में कैंप लगाकर किसानों की ई-केवाईसी कराई जा रही है। अब तक ई-केवाईसी के 75,205 मामले, भू-अखिलेश के 9903 केस और आधार को बैंक खाते से जोड़ने के 80, 433 मामलों को निपटाया जा चुका है। जिससे अब इन किसानों को सम्मान राशि का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें

जयमाल के समय दूल्हे के कान में पड़ी दुल्हन की ऐसी आवाज, स्टेज से उतर बैठ गया, बोला- चाहे मार डालो पर ये शादी नहीं करूंगा

Hindi News / Muzaffarnagar / किसान निधि के लिए जरूरी किया गया ये नया नियम, पूरा ना किया तो अटक आएगी अगली किस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.