मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर का थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह इन दिनों विवादों में है। इस पुलिस वाले की कार्यप्रणाली से नाराज प्रधान पुत्र के साथ दर्जनों ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे। मगर एसएसपी अनंत देव तिवारी के अपने कार्यालय में मौजूद नहीं होने की वजह से उन्होंने एसपी देहात अजय सहदेव से मिलकर मामले की शिकायत की। इस दौरान इन लोगों ने लिखित में एक शिकायती पत्र भी उन्हें सौंपा। सभी शिकायतकर्ता थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव बसधाड़ा के निवासी हैं। ये सभी लोग ग्राम प्रधान पुत्र नाजिम त्यागी के साथ थानेदार की शिकायत करने पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी शाहपुर की कार्यप्रणाली से पूरे गांव में दहशत का माहौल है, क्योंकि थाना प्रभारी भारी फोर्स के साथ गांव में कभी भी घुस जाते हैं और किसी भी व्यक्ति को उठा कर थाने ले आते हैं। फिर पैसे लेकर छोड़ उन लोगों को छोड़ दिया जाता है।
इन लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ही थाना प्रभारी एक युवक की तलाश में एक घर में घुस गए और उसके नहीं मिलने पर इद्दत में बैठी उसकी मां को उठा लाया और ग्रामीणों से महिला के बेटे को लाने की बात कही, जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौंपा और उसकी मां को थाने से गांव लेकर आए। आरोप है कि थाना प्रभारी ने जिस युवक को थाने मंगवाया था उसे भारी रकम लेकर छोड़ दिया। यही नहीं, गांव के कई लड़कों के साथ हुई इसी तरह की घटना से तंग आकर रविवार को ग्रामीणों ने एसपी देहात से मिलकर थानेदार के खिलाफ एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । पीड़ितों की शिकायत पर एसपी देहात ने इस मामले की जांच सीओ बुढाना को सौप दी है। इस मामले को लेकर ग्रामीण थाना शाहपुर के खिलाफ पंचायत करने की बात भी कह रहे हैं।