scriptमात्र 30 रुपए में हासिल करें विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ बीमा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड | Pay 30 rupees and get Ayushman bharat Golden card | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मात्र 30 रुपए में हासिल करें विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ बीमा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड

बिना किसी चार्ज के जन सेवा केन्द्र सीएससी में जाकर पता करें अपनी पात्रता

मुजफ्फरनगरOct 07, 2018 / 04:53 pm

Iftekhar

pradhan mantri jan arogya yojana eligibility

मात्र 30 रुपए में हासिल करें विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ बीमा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड

शामली. विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ बीमा आयुष्मान भारत (Ayushman bharat ) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (pradhanmantri jan arogya yojana) का लाभ लेने के लिए मात्र 30 रुपए देकर अपना कार्ड Ayushman Bharat t Golden card बनवाया जा सकता है। इसके लिए पहले अपनी पात्रता पता करना होगा। आप अपनी पात्रता बिना किसी शुल्क के किसी भी जन सेवा केन्द्र सीएससी (CSC) में जाकर पता कर सकते हैं। इसके बाद सीएससी सेन्टर संचालक को 30 रुपए देकर अपना डोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। अगर कोई भी सीएससी सेन्टर संचालक इससे अधिक रुपए की मांग करता है तो इसकी शिकायत पुलिस से की जा सकती है। इसी कड़ी में रविवार को शामली के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी संचालकों को आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) का गोल्डन कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया। गौरतलब है कि इस कार्ड को हासिल करने के बाद कोई भी गरीब परिवार आवश्यकता पड़ने पर इसकी मदद से 5 लाख रूपये तक का इलाज निःशुल्क करा सकेंगे।


गोल्डन कार्ड के नाम पर निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि लेने पर होगी कार्रवाई: ayushman bharat golden card making process
इस दौरान उन्होंने बताया कि 2011 जनगणना के अनुसार चिन्हित गरीब परिवारों के लाभार्थी के लिए 30 रुपए शुल्क लेकर यह कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई सीएससी सेन्टर संचालक निर्धारित शुल्क से अधिक लाभार्थी से वसूलेगा तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्टेट सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना के अंतर्गत जिले के सभी सीएससी संचालकों के गोल्डन कार्ड बनाने हेतु परीक्षण सत्र को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होंने कहा कि जन सेवा केन्द्र सीएससी में जाकर लाभार्थी अपनी पात्रता जानने के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड प्रिंट एवं लेमिनेशन करने पर केवल 30 रूपये का भुगतान करना होगा।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए अपनी पात्रा का ऐसे करें चेक: pradhan mantri jan arogya yojana eligibility check

जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य मित्र के माध्यम से लाभार्थी किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या निजी अस्तपाल में फोटो पहचान, आधार कार्ड, राशन कार्ड या योजना के अन्तर्गत पंजीकृत मोबाइल नम्बर से बिना किसी शुल्क के अपनी पात्रता की पहचान कर सकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना के तहत जनपद में लाभार्थी परिवार की संख्या शामली नगर-4771, बनत-31, एलम-3067, काॅधला-800, गढी़पुख्ता-34, झिंझाना-34, ऊन-357, कैराना-8668, थानाभवन-2896, जलालाबाद-2039, कुड़ाना शामली ब्लाॅक-2159, कांधला-2223, ऊन-3317, कैराना-3489, थानाभवन ब्लाॅक-3268 है। उन्होंने कहा कि जनपद में कुल परिवारों की 36553 संख्या है। परीक्षण सत्र में सीएससी संचालक तथा डा. सुशील कुमार अपर चिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।

Hindi News / Muzaffarnagar / मात्र 30 रुपए में हासिल करें विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ बीमा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो