बैल की टक्कर से भाजपा विधायक के पैर में फ्रैक्चर, भगदड़ में नेताओं समेत आधा दर्जन घायल लोकसभा चुनाव से पहले देशवासियों को ये तीन बड़े तोहफे देने यूपी के इस शहर में आएंगे पीएम मोदी
दरअसल, शामली के भाकियू किसान नेता विनोद निर्वाल सैकड़ों किसानों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना चौकी पर पहुंचे थे। जहां किसानों से चल रही अवैध उगाही और उन पर हो रहे अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। यहां किसान नेता विनोद निर्वाल ने खुले मंच से पुलिस को चेतावनी दी है।
सत्ता की हनक दिखा नौकरी के नाम पर ठगने वाला भाजपा का नेता गिरफ्तार, लखनऊ से दिल्ली तक मची खलबली जब बार में 6 बीयर पीकर टल्ली हुई महिला ने उतार दिए अपने सारे कपड़े और फिर…
निर्वाल ने धरने की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शामली जनपद में अब पुलिस वालों की खैर नहीं है। अगर किसी भी किसान से पुलिस वाले ने अवैध उगाही की या किसान का उत्पीड़न करने का प्रयास किया तो ऐसे पुलिसकर्मी की खाल उतार दी जाएगी और पुलिस चौकी परिसर में अंदर घुसकर ही ये काम किया जाएगा। बता दें कि किसान नेता विनोद निर्वाल अपनी ऐसी बयानबाजी को लेकर पहले भी चर्चाओं में रह चुके है और वह पहले भी कई बार ऐसे ही अधिकारियों की खिंचाई कर चुके हैं।