मुजफ्फरनगर

मिशन 2019 में जुटी RLD, चौधरी अजित सिंह का बड़ा बयान कहा- इस्लामिक फोबिया की शिकार है बीजेपी

आरएलडी के अजित चौधरी ने कहा कि जनता चाहती है भाजपा मुक्त भारत

मुजफ्फरनगरDec 20, 2018 / 12:32 pm

Ashutosh Pathak

मिशन 2019 में जुटी RLD, चौधरी अजित सिंह का बड़ा बयान कहा- इस्लामिक फोबिया की शिकार है बीजेपी

मुजफ्फरनगर। 2019 मुजफ्फरनगरके लिए सभी राजनीतिक दल सियासी समीकरण बैठान में लग गए हैं। ऐसे में रलोद अध्यक्ष अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह भी पार्टी को मजबूत करने लगे हैं। जिसके तहत मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा जनसंवाद रैली की। इस दौरान अजित सिंह ने केंद्र औऱ राज्य की बीजेपी सरकार पर ताबड़तोड़ कई वार किए। अजित सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर हमला बोला, इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर देश में नफरत पैदा करने और सांप्रदायिक सौहार्द के सामाजिक ढांचे को खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी इस्लामिक फोबिया की शिकार हो गई है।
राष्ट्रीय लोक दल मुखिया चौधरी अजीत सिंह राजस्थान में पार्टी को मिली जीत और भाजपा की हार से काफी उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर प्रहार किए इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में होने वाले महागठबंधन के बारे में भी बोलते हुए कहा कि भाजपा को खत्म करने और देश को बचाने के लिए गठबंधन जरूरी है।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : चंद्रशेखर के रिश्तेदार पर लगा भीम आर्मी टू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

मुजफ्फरनगर में बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल की एक जनसंवाद रैली को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल मुखिया चौधरी अजीत सिंह तीन राज्यों में भी भाजपा की हार पर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने भाजपा को सबसे झूठी पार्टी करार देते हुए कहा कि भाजपा ने जो वादे किसान और देश के लोगों से किए थे उन पर खरा नहीं उतर रही।
ये भी पढ़ें: MISSION 2019: रालोद अध्यक्ष अजित चौधरी करेंगे गठबंधन, जाने यूपी सपा-बसपा के साथ जाएंगे या कांग्रेस को लेग सकता है झटका

इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन को लेकर भी स्पष्ट कहा कि देश को बर्बादी की ओर जाने से बचाने के लिए महागठबंधन जरूरी है। उन्होंने कहा कि कई रीजनल पार्टी है लेकिन गठबंधन का उद्देश्य केवल विपक्ष की सभी पार्टियां का मिलकर भाजपा को हराने का है। अजित सिंह ने गैर बीजेपी दलों के बीच गठबंधन पर कहा कि इसकी तस्वीर यूपी में जल्द साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी से देश को बचाने के लिए गठबंधन बेहद जरूरी हैं। गठबंधन यूपी में ही नहीं, बल्कि हर राज्य में होगा।’
ये भी पढ़ें: VIDEO: दारुल उलूम देवबंद से जारी हुआ चौंकाने वाला फतवा, मर्दों और महिलाओं कों इसे साथ करने को बताया *****

वहीं राफेल के मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जेपीसी पर इंक्वायरी कराने में इन्हें क्या परेशानी है। हालाकि इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मान रखते हुए कहा कि कोर्ट के पास इंक्वायरी करने की कोई मशीन नहीं है। वहीं अजित सिंह ने सीबीआई और आरबीआई तनाव पर कहा कि ये क्या हो रहा है सब के सामने है जब आप सब संस्थाएं नष्ट कर देंगे तो देश कहां से चलेगा।
ये भी पढ़ें: VIDEO: क्षत्रिय नेता शेर सिंह राणा ने भरी हुंकार, राजपूतों से जुड़ने का किया आह्वान,मोदी और योगी सरकार पर बोला हमला

Hindi News / Muzaffarnagar / मिशन 2019 में जुटी RLD, चौधरी अजित सिंह का बड़ा बयान कहा- इस्लामिक फोबिया की शिकार है बीजेपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.