मुजफ्फरनगर में बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल की एक जनसंवाद रैली को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल मुखिया चौधरी अजीत सिंह तीन राज्यों में भी भाजपा की हार पर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने भाजपा को सबसे झूठी पार्टी करार देते हुए कहा कि भाजपा ने जो वादे किसान और देश के लोगों से किए थे उन पर खरा नहीं उतर रही।
इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन को लेकर भी स्पष्ट कहा कि देश को बर्बादी की ओर जाने से बचाने के लिए महागठबंधन जरूरी है। उन्होंने कहा कि कई रीजनल पार्टी है लेकिन गठबंधन का उद्देश्य केवल विपक्ष की सभी पार्टियां का मिलकर भाजपा को हराने का है। अजित सिंह ने गैर बीजेपी दलों के बीच गठबंधन पर कहा कि इसकी तस्वीर यूपी में जल्द साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी से देश को बचाने के लिए गठबंधन बेहद जरूरी हैं। गठबंधन यूपी में ही नहीं, बल्कि हर राज्य में होगा।’
वहीं राफेल के मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जेपीसी पर इंक्वायरी कराने में इन्हें क्या परेशानी है। हालाकि इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मान रखते हुए कहा कि कोर्ट के पास इंक्वायरी करने की कोई मशीन नहीं है। वहीं अजित सिंह ने सीबीआई और आरबीआई तनाव पर कहा कि ये क्या हो रहा है सब के सामने है जब आप सब संस्थाएं नष्ट कर देंगे तो देश कहां से चलेगा।