दरअसल मुजफ्फरनगर की खतौली विधान सभा क्षेत्र से विधायक विक्रम सिंह सैनी हमेशा किसी न किसी विवादित बयान को जन्म देकर चर्चा में बने रहते हैं। मुजफ्फरनगर में प्रधान डाकघर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद।
उद्घाटन के बाद उन्होंने मीडिया के सामने पासपोर्ट कार्यालय के फायदे गिनाते हुए बताया कि पहले पासपोर्ट के लिए गाजियाबाद जाना पड़ता था या दिल्ली जाना पड़ता था। अब मुजफ्फरनगर में ही बन जाएगा। बहुत परेशानी हुआ करती थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को मैंने कुछ दिन पहले कहा था यह उनके लिए भी फायदा होगा जो गंदी मानसिकता के लोग हैं जिनका दम घुटता है अगर मुजफ्फरनगर और आसपास ऐसे लोग हैं पासपोर्ट बनवाए और विदेश चले जाएं पासपोर्ट का खर्चा मैं दूंगा सारा जो यह कहते हैं कि हम यहां खतरे में हैं ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में मुजफ्फरनगर बहुत गंदा शहर हो गया है, बीजेपी की सरकार आ गई है बदमाशों को मरवा रही है, जो बदमाशी करेगा वह मरेगा। जब बदमाश पुलिस पर गोलियां चलाते हैं तो पुलिस भी बदमाश पर गोली चलाएगी।