scriptनवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छेड़ी 5 हजार पौधे लगाने मुहिम, बोले- हर व्यक्ति के लिए 9 पेड़ की जरूरत | nawazuddin siddiqui message given to youth by planting saplings | Patrika News
मुजफ्फरनगर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छेड़ी 5 हजार पौधे लगाने मुहिम, बोले- हर व्यक्ति के लिए 9 पेड़ की जरूरत

Bollywood Actor Nawazuddin Siddiqui ने अपने पैतृक कस्बे बुढ़ाना में नीम के पेड़ लगाकर युवाओं को कि प्रेरित

मुजफ्फरनगरJun 20, 2021 / 02:46 pm

lokesh verma

nawazuddin-siddiqi.jpg
मुजफ्फरनगर. Bollywood Actor Nawazuddin Siddiqui ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण (Plantation) कर युवाओं को बड़ा संदेश देने का काम किया है। क्योंकि कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ी थी। उस दौरान कई स्थानों पर पेड़ के पास लेटकर कोरोना के मरीजों के ठीक होने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। उसी के बाद वृक्षारोपण को लेकर सोचने को मजबूर होना पड़ा, लेकिन उसके बावजूद भी लोग वृक्षारोपण की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी के चलते फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने पैतृक कस्बा बुढ़ाना और उसके आसपास के गांव में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए एक अभियान चलाकर 5 हजार नीम के पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोरोना वैक्सीन को लेकर दूर करेंगे लोगों का भ्रम, देशवासियों से करेंगे ये अपील

बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ दिन पहले कुछ वृक्ष लगाए थे। वहीं, रविवार को फिर खेतों में 35 नीम के पेड़ लगाकर अभियान को गति दी है। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि पर्यावरण हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को जिंदा रहने के लिए कम से कम 9 वृक्षों की ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। नवाजुद्दीन ने बताया कि मुंबई जाने से पहले वह अपने गांव में रहकर खेती करने का काम करते थे। खेती में उनका काफी मन लगता है। पिछले एक वर्ष से कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते देशभर में किए गए लॉकडाउन के दौरान वह अपने पैतृक कस्बा बुढ़ाना में आकर रह रहे हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान खेती करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया के सामने माना कि वे आज भी खेती से प्यार करते हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि प्रत्येक युवा वृक्षारोपण जरूर करे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कोविड-19 की वैक्सीन लगाने को लेकर अपील की वीडियो भी वायरल हुई थी। आने वाले समय मे फ़िल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दो फिल्में आ रही हैं, जिनमें जोगीरा और संगीन शामिल हैं। इन फिल्मों की हाल ही में लंदन में शूटिंग होने वाली है।

Hindi News/ Muzaffarnagar / नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छेड़ी 5 हजार पौधे लगाने मुहिम, बोले- हर व्यक्ति के लिए 9 पेड़ की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो