यह भी पढ़ें-
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोरोना वैक्सीन को लेकर दूर करेंगे लोगों का भ्रम, देशवासियों से करेंगे ये अपील बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ दिन पहले कुछ वृक्ष लगाए थे। वहीं, रविवार को फिर खेतों में 35 नीम के पेड़ लगाकर अभियान को गति दी है। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि पर्यावरण हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को जिंदा रहने के लिए कम से कम 9 वृक्षों की ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। नवाजुद्दीन ने बताया कि मुंबई जाने से पहले वह अपने गांव में रहकर खेती करने का काम करते थे। खेती में उनका काफी मन लगता है। पिछले एक वर्ष से कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते देशभर में किए गए लॉकडाउन के दौरान वह अपने पैतृक कस्बा बुढ़ाना में आकर रह रहे हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान खेती करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया के सामने माना कि वे आज भी खेती से प्यार करते हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि प्रत्येक युवा वृक्षारोपण जरूर करे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कोविड-19 की वैक्सीन लगाने को लेकर अपील की वीडियो भी वायरल हुई थी। आने वाले समय मे फ़िल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दो फिल्में आ रही हैं, जिनमें जोगीरा और संगीन शामिल हैं। इन फिल्मों की हाल ही में लंदन में शूटिंग होने वाली है।