सहारनपुर। COVID-19 virus कोरोना महामारी को देखते हुए देश में लगाए गए lockdown ने सभी की लाइफ ( Life) को प्रभावित किया है। ऐसे में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ( nawazuddin siddiqui ) फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्हाेंने खेत में फावड़े से काम करते हुए अपना एक वीडियाे इंस्टाग्राम ( instagram video ) पर शेयर किया है।
अब तक इस वीडियो काे पांच लाख से अधिक लाेग देख चुके हैं। इन दिनों नवाजुद्दीन सिद्दकी उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर के बुढाना स्थित अपने घर पर परिवार के साथ रह रहे हैं। lockdown के बीच उन्होंने खेत में फावड़े से काम करते हुए अपनी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शाम के समय ली गई इस वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दकी खेत में पानी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बहते पानी कि दिशा काे ठीक करते हुए वह अपने हाथ-पांव धाे रहे हैं और कह रहे हैं कि अब ठीक है पानी इधर-उधर नहीं भागेगा।
दरअसल नवाज़ुद्दीन सिद्धकी पिछले दिनों मायानगरी मुम्बई से अपने घर लौट आए थे। उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं थी। लॉकडाउन में अब वह असली किसान की जिंदगी बिता रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने खेतों में काम करते हुए अपनी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करके लाेगाें काे ‘जैसा देश वैसा भेष’ का संदेश दिया है। इस वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपने सिर पर कपड़ा बांधा हुआ है जो गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए है।
दरअसल वेस्ट यूपी में किसान जब अपने खेतों में काम करते हैं तो तेज धूंप के प्रकोप से बचने के लिए सिर पर साफा यानी कोई कपड़ा बांध लेते हैं। नवाज़ुद्दीन सिद्धकी भी खेत में काम करते हुए इसी स्टाइल में दिखाई दिए हैं। बतादें कि पिछले दिनाें मुम्बई से लाैटने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दकी ने खुद काे घर पर ही क्वारंटीन किया था। उस समय नवाज़ुद्दीन अपने वैवाहिक जीवन की एक घटना काे लेकर भी चर्चाओं में रहे थे।
नवाजुद्दीन सिद्दकी की पत्नी आलिया ने उन्हें तलाक और मेंटीनेंस का लीगल नोटिस भेजा था। इस नोटिस के भेजने के बाद नवाजुद्दीन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए थे। अब उनका यह वीडियो चर्चाओं में है। अपने अलग अंदाज काे लेकर फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दकी इस वीडियों के बाद एक बार फिर से चर्चाओं में हैं।