लॉक डाउन में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगभग शून्य हाे गया था। अब जैसे-जैसे छूट मिल रही है ताे एक बार फिर से सड़कें खून से लाल हाेने लगी हैं। 30 मई काे मुजफ्फरनगर में बुढाना-खतौली मार्ग पर दो सड़क दुर्घटनाएं हुई। इन दुर्घटनाओं में एक महिला और 12 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इन दोनों ही हादसों में छह लाेगाें काे गंभीर चाेटें आई।
पहला हादसा बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव दभेड़ी के निकट हुआ। यहां एक ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा काे चपेट में ले लिया। ईरिक्शा में सवार खतौली निवासी एक 12 वर्षीय किशोरी व बुढ़ाना क्षेत्र के ही गांव विज्ञाना निवासी एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी काे अस्पताल भिजयावा लेकिन महिला और किशोरी काे चिकित्सकों ने मृत घाेषित कर दिया ।
इस दुर्घटना के कुछ ही देर बाद बुढाना-मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक सवार दाे युवकों काे चपेट में ले लिया। दाेनाें काे गंभीर चाेटे आई। दाेनाें का अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।