उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर नशे की पुड़िया हो या नशीले इंजेक्शन हमारे युवाओं और समाज को बहुत जल्दी अपनी गिरफ्त में ले लेता है। जनपद मुजफ्फरनगर में इस समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए 1 नवंबर 2019 से जीरो ड्रग्स अभियान की शुरुआत की गई है। यह पुलिस विभाग के अन्य अभियानों से एकदम अलग है, क्योंकि ऐसा अभियान पहली बार जनपद में चलाया गया है।
यहां दें नशे की सूचना इस अभियान में मुख्य चार बिंदु रखे गए हैं। जिसमें पहला बिंदु है, यदि आप अपने आसपास किसी प्रकार के नशे नशीले पदार्थ का सेवन या बिक्री देखते हैं या जानकारी पाते हैं तो तत्काल 9699 0112112 या 112 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यदि आपके पास कोई व्यक्ति युवा नशे का आदी है तो उससे यह जरूर पूछें कि उसको नशे का सामान कहां से मिलता है और वह कौन देता है।
स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक शैक्षिक संस्थानों के अध्यापक प्रबंधन का दायित्व है यदि स्कूल, कॉलेज या घर पर कोई बच्चा नशे का आदी हो गया है तो उससे पता करें कि उसे नशे का सामान कौन उपलब्ध करा रहा है। अविलंब मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दें।
जनता की मदद जरूरी एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि ड्रग्स एक ऐसी बीमारी है, जिससे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य पूर्ण रूप से खराब हो सकता है। यह हमारा कर्तव्य ही नहीं, दायित्व भी है कि यदि इस अपराध का जड़ से खात्मा कर अपने भविष्य को अंधकार की तरह न बढ़ने दें और हमें पूरी उम्मीद है कि मुजफ्फरनगर पुलिस व जनता एक साथ खड़े होकर इस अपराध वह इस बीमारी पर जोरदार प्रहार करेंगे।