यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री जी देखिये, आपके खाकीधारियों की करतूत, घरेलू झगड़े के आरोपी को थाने लाकर कराया ऐसा शर्मनाक काम दरअसल, आरोप है कि चरथावल पुलिस ने आरोपी युवक के साथ मारपीट कर उससे थाना प्रभारी के कार्यालय व थाने के कैंपस में झाडू पोछा लगवाया। जिसे थाने में मौजूद एक युवक ने अपने फोन में कैद कर लिया। इस मामले को पत्रिका डॉट कॉम ने प्रकाशित किया। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने पत्रिका नोएडा के ट्विटर हैंडल पर जवाब देते हुए बताया कि मामले की जांच सहायक पुलिस अधिक्षक सदर द्वारा की जा रही है। यह भी पढ़ें
अब यमुना एक्सप्रेस-वे पर इन गाड़ियों की होगी अलग लेन क्या है पूरा मामला चरथावल थाना क्षेत्र के गांव हैवतपुर निवासी जॉनी का पैसों की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर झगड़ा हो गया। इस पर जॉनी अपने परिजनों से गाली गलौच की तो उन्होंने यूपी डायल 100 पर मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जॉनी को पकड़कर थाने ले गई। वहीं थाने पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद ही थाने में तैनात किसी पुलिसकर्मी ने उसके हाथों में झाड़ू और पोछा थमा दिया। वहीं पिटाई के डर से जॉनी ने पूरे थाने में झाडू लगाकर सफाई की। इस बारे में जब जॉनी से पूछा गया तो उसने कहा कि अगर मैं मना करता तो पुलिस मुझे पीटती। इसलिए जो पुलिस कहती गई मैं करता गया। यह भी पढ़ें