scriptमां की शिकायत पर थाने में लाए गए युवक से पुलिस ने कराया ऐसा काम, अब हो रही जांच | muzaffarnagar police investigating in sweeping case of police station | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मां की शिकायत पर थाने में लाए गए युवक से पुलिस ने कराया ऐसा काम, अब हो रही जांच

वायरल वीडियो में यूपी पुलिस की बड़ी संवेदनहीनता सामने आई है।

मुजफ्फरनगरMar 24, 2018 / 04:35 pm

Rahul Chauhan

police
मुजफ्फरनगर। घरेलू झगड़े के मामले में परीजनों ने डायल 100 पर पुलिस को शिकायत की। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। आरोप है कि पुलिस ने थाने में युवक के साथ मारपीट तो की ही, इसके साथ ही झाडू पोछा भी लगवाया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस मामले मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने पत्रिका डॉट कॉम की खबर पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री जी देखिये, आपके खाकीधारियों की करतूत, घरेलू झगड़े के आरोपी को थाने लाकर कराया ऐसा शर्मनाक

काम

दरअसल, आरोप है कि चरथावल पुलिस ने आरोपी युवक के साथ मारपीट कर उससे थाना प्रभारी के कार्यालय व थाने के कैंपस में झाडू पोछा लगवाया। जिसे थाने में मौजूद एक युवक ने अपने फोन में कैद कर लिया। इस मामले को पत्रिका डॉट कॉम ने प्रकाशित किया। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने पत्रिका नोएडा के ट्विटर हैंडल पर जवाब देते हुए बताया कि मामले की जांच सहायक पुलिस अधिक्षक सदर द्वारा की जा रही है।
tweet
यह भी पढ़ें

अब यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर इन गाड़ियों की होगी अलग लेन

क्या है पूरा मामला

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव हैवतपुर निवासी जॉनी का पैसों की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर झगड़ा हो गया। इस पर जॉनी अपने परिजनों से गाली गलौच की तो उन्होंने यूपी डायल 100 पर मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जॉनी को पकड़कर थाने ले गई। वहीं थाने पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद ही थाने में तैनात किसी पुलिसकर्मी ने उसके हाथों में झाड़ू और पोछा थमा दिया। वहीं पिटाई के डर से जॉनी ने पूरे थाने में झाडू लगाकर सफाई की। इस बारे में जब जॉनी से पूछा गया तो उसने कहा कि अगर मैं मना करता तो पुलिस मुझे पीटती। इसलिए जो पुलिस कहती गई मैं करता गया।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस शहर में मारे जाएंगे घोड़े, प्रशासन ने जारी किए निर्देश

जॉनी की मां सावित्री ने बताया कि वह घर में अक्सर मारपीट करता है। उसने शुक्रवार को भी मारपीट कर रहा था, जिसकी हमने डायल 100 पर सूचना पुलिस को दी। उसके बाद उसे पुलिस ले गई। एसपी सिटी ओमवीर सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं था। अगर ऐसा कोई मामला है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Muzaffarnagar / मां की शिकायत पर थाने में लाए गए युवक से पुलिस ने कराया ऐसा काम, अब हो रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो