मुज़फ्फरनगर । चरथावल पुलिस ( muzaffarnagar police) को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शराब तस्करों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की बोतलें अद्धे पव्वे और मिश्रित शराब के सा-साथ तमंचा, कार और बाइक बरामद की है।
मामला थाना चरथावल क्षेत्र का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव खुसरोपुर निवासी घनश्याम त्यागी के आम के बाग में कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध शराब का मिश्रण कर क्षेत्र में बेचने का काम करते हैं। मुखबिर की सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी सुबे सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच आरोपियों को दबोच लिया।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मौके से 25 पेटी शराब 240 बोतल व 250 पव्वे रसीला संतरा हरियाणा मार्का, 3 तमंचे व कारतूस , 2 चाकू , 10 किग्रा यूरिया, 50 खाली पव्वे व 12 खाली बोतल, एक सेन्ट्रोकार फर्जी नम्बर प्लेट नं0- DL 3CS 6415 , 1 प्लेटिना मोटर साईकिल फर्जी नम्बर प्लेट नं0-HR 13 E 4075 और अवैध शराब बनाने के उपकरण- 2 बाल्टी, 1 मग, 1 कीप, 2 इमरजेंसी लाईट बरामद की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी हरियाणा से अवैध शराब लाकर उसमें यूरिया आदि का मिश्रण कर सप्लाई करने का काम कर रहे थे।
Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर में यूरिया से शराब बना रहे तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, पांच गिरफ्तार