यह भी पढ़ें
अगर आप देशी घी खाने के हैं शौकीन तो ये खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान
क्यूआर कोड का हआ मिलान मामला थाना मंसूरपुर क्षेत्र का है। वहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव नावला स्थित सरकारी देसी शराब के ठेके पर नकली शराब की बिक्री हो रही है। इसमें मंसूरपुर के थाना प्रभारी मनोज चहल व आबकारी निरीक्षक कमलेश कश्यप ने संयुक्त रूप से दुकान पर छापेमारी की। इसमें शराब के 392 पव्वे संदिग्ध पाए गए। इन पर शादी लाल डिस्टलरी एवं केमिकल वर्क्स मंसूरपुर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) तोहफा ब्रांड का रैपर मिला। क्यूआर कोड का मिलान करने पर दोनों फर्जी पाए गए। यह भी पढ़ें