सोमवार की शाम थाना रतनपुरी पुलिस व बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ ( encounter ) हो गई जब पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने की काेशिश की। इस पर बदमाशों पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश माैके पर ही गिर गया लेकिन इसका साथी फरार हाे गया। घायल हुए बदमाश की पहचान आसिफ पुत्र शमशाद निवासी कलछीना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है। बकाैल पुलिस ने इसी ने 13 मार्च को एक दूल्हे का अपहरण कर गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी थी।
मामला थाना रतन पूरी क्षेत्र का है। जंहा इंचौडा की ओर जाने वाले रास्ते पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी बदमाश आसिफ पुत्र शमशाद निवासी कलछीना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद घायल हो गया जबकि इसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया । फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने जंगलों में घंटों काम्बिंग की मगर कोई सफलता हाथ नही लगी। पकड़े गए बदमाश आसिफ के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पकड़े गए बदमाश पर थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी युवक अब्दुल वहाब व उसके छोटे भाई के अपहरण का आराेप है। अपहरण के बाद इसने इस्माइल को यह पूछ कर छोड़ दिया गया था कि उसकी शादी नहीं है। इसके बड़े भाई काे अब्दुल वहाब की शादी का पता लगने पर बदमाश अब्दुल काे साथ ले गए थे। बाद में कुछ दूर जाकर इसकी गाेलियाें से भूनकर हत्या कर दी थी। अब्दुल वहाब की 15 मार्च को जिला गाजियाबाद के गांव कलछीना में बारात जानी थी। इसी हत्याकांड के बाद पुलिस ने आसिफ पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था।