यह भी पढ़ेंः यूपी पुलिस के इस जवान के नाम का विदेशों में भी बज रहा है डंका
मामला थाना चरथावल का है। यहां चरथावल के नगर पंचायत चेयरमैन सत्येंद्र त्यागी और कस्बे के अन्य कई गणमान्य लोग एक प्रेमी जोड़े को लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी को प्रेमी जोड़ों की स्थिति के बारे में अवगत कराया। इसके बाद उनका निकाह कराने का फैसला लिया। फिर थाना प्रभारी ने मामला सामाजिक स्तर का होने की वजह से प्रेमी युगल का थाने में ही विवाह करा दिया और नव दंपति को आशीर्वाद देकर वहां से रवाना किया। इसके साथ ही नवविवाहिता को कन्यादान के रूप में 11 सौ रुपया देकर थाने से विदा किया।
यह भी पढ़ेंः महिला ने 8 माह की बच्ची के साथ की ऐसी हरकत कि देखने वालों में भी मच गया कोहराम
आपको बता दें की जनपद सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के निवासी शबनम पुत्री जमील और जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के कस्बा चरथावल की मुर्दा पट्टी निवासी नदीम पुत्र दिलशाद का पिछले 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दुल्हा नदीम की अगर माने तो कुछ दिन पहले युवती के परिजनों ने दोनों का निकाह करने का भी मन बनाया और रिश्ता भी तय हो गया था। अगर कुछ कारण से युवती के परिजनों ने फिर रिश्ते को मना कर दिया। इसके बाद युवती का विवाह कहीं और कराने की बात शुरू कर दी, जिसकी भनक युवती को लगी तो युवती 2 दिन पहले अपने घर से फरार होकर सीधे अपने प्रेमी के घर चरथावल पहुंच गई। यहां आकर उसने पूरा वाक्य अपने प्रेमी और उसके परिजनों को बताया, जिसके बाद युवक के परिजन युवक-युवती को लेकर चरथावल के नगर पंचायत चेयरमैन सत्येंद्र त्यागी के यहां पहुंचे। जहां उन्होंने पूरा मामला सत्येंद्र त्यागी को बता और प्रेमी युगल का निकाह करने की मांग रखी, जिसके बाद सत्येंद्र त्यागी कुछ सभासद और अन्य गणमान्य लोगों के साथ थाने पहुंचे और पूरा वाकिया चरथावल थाने के थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी को बता। इसके बाद थाना प्रभारी ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े का निकाह कराया और उन्हें आशीर्वाद देकर विदा किया।
यह भी पढ़ेंः अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बुक करें जनरल रेल टिकट, ऐसे करें बुकिंग
जनपद मुजफ्फरनगर में थाने में विवाह कराने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी प्रेमी जोड़ों के अलग-अलग थानों में कई विवाह कराए जा चुके हैं। थाना प्रभारी के इस प्रयास कि लोग भी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।