इस खबर पर कमेंट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.facebook.com/PatrikaNoida/posts/3091691560872787?__tn__=-R सूचना मिलने के बाद जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचती गाड़ी और स्कूटर पूरी तरह से जल चुके थे। वहीं सड़क के किनारे नाले में भी आग लग गई। कुछ ही देर बाद आग नाले में दूर तक फैल गई। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में पता चला कि नाले के पास मिट्टी के तेल का गोदाम है। नाले में केरोसिन बहने से अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे बढ़ती चली गई, जिससे वर्कशाॅप के सामने गाड़ी और स्कूटर में आग लग गई। फिलहाल आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।