मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर: गन्ना किसान ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला शव

Highlights
दाेपहर के समय घर से निकले किसान ने खेत में खड़े अमरूद के पेड़ पर लटककर जान दे दी। ग्रामीण और परिजनों ने घटना के लिए चीनी मिल काे जिम्मेदार ठहराया है।
 

मुजफ्फरनगरJun 04, 2020 / 08:22 pm

shivmani tyagi

farmer

मुजफ्फरनगर. थाना भौंरा कला क्षेत्र के कस्बा सिसाैली में एक किसान ने खेत में ही पेड़ से लटककर ( Suicide ) आत्महत्या कर ली। माैके पर पहुंची पुलिस काे परिवार और अन्य किसानों ने शव नहीं उठाने दिया। घटना काे लेकर गुस्साए लाेगों ने किसान के परिवार काे मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

NOIDA: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाने के बाहर धरने पर बैठे पार्टी कार्यकर्ता

सिसाैली कस्बे के रहने वाले किसान ओमपाल की उम्र करीब 50 साल थी। बताया जाता है कि गन्ने की फसल खेत में खड़ी थी और चीनी मिल से पर्ची नहीं आ रही थी। किसान का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी काे लेकर किसान और उनका परिवार तनाव में भी था। माना जा रहा है कि इसी तनाव में किसान ने आत्महत्या की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे के कारणाें का पता लगाने की काेशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें

OMG: लॉकडाउन में किसान के घर का बिजली बिल आया 10 लाख रुपये !

परिजनाें ने बताया कि, गुरुवार दाेपहर करीब दाे बजे पर्ची का इंतजार करके ओमपाल अपने खेत में गया था। खेत में जब उसने गन्ने की खड़ी फसल काे देखा ताे उससे रहा नहीं गया। खेत में ही खड़े अमरूद के पेड़ से लटककर किसान ने जान दे दी। इस घटना पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। माैके पर पहुंचे एसडीएम बुढ़ाना कुमार भूपेंद्र और सीओ फुगाना सोमेंद्र नेगी का किसानों ने विराेध किया।
यह भी पढ़ें

मस्जिदें खुलने से पहले देवबंद दारुल उलूम वक्फ ने नमाजियों व मस्जिद प्रबंधकों के नाम जारी की एडवाइजरी

प्रशासन पर आराेप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन घटना काेई दूसरा रूप देने की काेशिश कर सकता है। किसानों ने साफ कह दिया कि, किसान ओमपाल की माैत के लिए चीनी मिल जिम्मेदार है। देर रात तक ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच गरम माहाैल में वार्ता का दाैर चल रहा था। अधिकारी ग्रामीणों ( कस्बावासियों) काे समझाने की काेशिश में लगे हुए थे।

Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर: गन्ना किसान ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटका मिला शव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.