दोगुने दाम पर बिकी शराब सूत्रों के अनुसार, मुजफ्फरनगर में शराब की बोतलें दोगुने से चार गुना ज्यादा दाम पर बेची जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में राजस्व स्थिति को ध्यान में रखते हुए शराब की दुकानें खोलने का फैसला लिया था। इसके बाद 4 मई से प्रदेश के कइ्र जिलों में ठेके खुल गए। इससे ठेकों के बाहर दो—तीन किमी की लंबी लाइनें तक देखीं गई। मंगलवार को प्रदेश के बाकी जिलों में भी शराब की दुकानें खुल गई थीं।
यह भी पढ़ें
3 भाईयों में इकलौता बचा बेटा 10 साल पहले हो गया था लापता, Lockdown में पुलिस ने इस तरह मिलाया
शराबी से भरवाया फॉर्म दो दिन में मुजफ्फरनगर में शराबी पौने तीन करोड़ रुपए की शराब गटक गए। गुरुवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद में कई स्थानों पर शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। एसएसपी ने बताया कि अब शराब लेने वाले हर व्यक्ति का डाटा आबकारी विभाग के पास होगा। जो भी व्यक्ति किसी भी ठेके पर शराब लेने आएगा तो उससे एक फॉर्म भरवाया जाएगा। इसमें उस व्यक्ति की पूरी डिटेल होगी। यह कहा एसएसपी ने एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में यह प्रक्रिया पहले दिन से ही चालू हो गई थी। इस वजह से कई दुकानों पर घंटों बाद शराब की बिक्री शुरू हुई थी। हालांकि, जनपद में किसी भी शराब की दुकान पर कोई किसी तरह की अव्यवस्था नहीं देखी गई थी मगर यह बात जरूर है कि जनपद की कई दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत जरूर मिली है। आबकारी विभाग द्वारा इन शिकायतों को तुरंत दूर भी किया गया था।
यह भी पढ़ें